Chatpate Chutkule in Hindi : चटपटे चुटकुले हिंदी में

आजकल की स्ट्रेसफुल लाइफ में मानसिक और शारीरिक तौर पर फ्रेश रहने के लिए आपको योग और एक्सरसाइज जितना ज़रूरी है, उतना ही महत्त्व रखता है आपका हंसना, जो कि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में काफी मुश्किल भरा टास्क है. ऐसे में आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं, धमाकेदार चटपटे चुटकुले (Chatpate chutkule) जिनको पढ़ने के बाद आप ठहाके मार कर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. तो आइए शुरू करते हैं हंसने और गुदगुदाने का ये मजेदार सिलसिला.

To stay mentally and physically fresh in today’s stressful life, yoga and exercise are as important to you as your laughter, which is a very difficult task in today’s busy life. In such a situation, to make you laugh, we have brought you some hot and funny Chatpatte chutkule, after reading which you will be forced to laugh out loud. So let’s start this funny sequence of laughing and tickling.

Contents

Chatpate Chutkule in Hindi

मायावती को बहन कहने वालों…
कभी अपनी बहन को मायावती बोलना…
मार मार के केजरीवाल ना बना
दे तो कहना…!!

एक बार चम्पू ट्रेन से अपने गांव जा रहा था…
टीटी- भाईसाहब, अपना टिकट दिखाओ…
चम्पू- गरीब है साहब!
चटनी, बासी रोटी खाते है!
टीटी- चलो, टिकट दिखाओ ?
चम्पू- गरीब आदमी हैं साहब
साग, दाल रोटी खाते हैं!
टीटी गुस्से में- तो हम क्या गोबर खाते हैं?
चम्पू- बड़े आदमी हो साहब खाते ही होगे…!!

सोनू – अगर कोई गलती हो जाए तो पता है क्या करना चाहिए…
मोनू – क्या…?
सोनू – शांति से बैठ कर सोचना चाहिए कि नाम किसका लगाना है…!

पत्नी – शादी के पहले तुम हमेशा मंदिर जाते थे, अब क्यों नहीं जाते..?
पति – फिर तुमसे शादी हो गई, मेरा तो भगवान से भरोसा ही उठ गया…

चटपटे नॉनवेज चुटकुले

Ye Bhi Padhe:

  1. Best Hasi Ke Chutkule in Hindi: Best हसी के चुटकुले इन हिंदी
  2. Latest Hasi Wale Chutkule in Hindi : लेटेस्ट हसी वाले चुटकुले इन हिंदी
  3. Hasi Wale Chutkule in Hindi: हँसी वाले चुटकुले इन हिंदी
  4. Funny Non Veg Chutkule in Hindi: फनी नॉन वेज चुटकुले इन हिंदी
  5. Pure Non Veg Chutkule in Hindi: प्योर नॉन वेज चुटकुले इन हिंदी
  6. Non Veg Chutkule in Hindi: नॉन वेज चुटकुले इन हिंदी

छात्र – सर जी…
मास्टर – हां बोलो…
छात्र – मैंने जो काम नहीं किया क्या आप उसकी सजा मुझे देंगे…?
मास्टर – नहीं, बिल्कुल नहीं! बोलो क्या बात है…?
छात्र – मैंने आज होमवर्क नहीं किया…!!!

गोलू , डॉक्टर से – क्या आप बिना दर्द किए भी दांत निकाल सकते हैं?
डॉक्टर- नहीं तो!
पप्पू – मैं निकाल लेता हूं!
डॉक्टर – कैसे?
पप्पू – हा…हा…ही…ही

लड़का – मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता…
घर वाले नहीं मान रहे हैं…!
लड़की – तुम्हारे घर मैं कौन-कौन हैं…?
लड़का – एक पत्नी और दो बच्चे…!!!

पत्नी – मैं मायके तभी जाऊंगी, 
जब आप मुझे छोड़ने चलोगे….
पति – मंजूर है पर वादा करो कि घर भी तुम तभी आओगी,
 जब मैं तुम्हें लेने आऊंगा…!

लड़की – मैं तुम्हारे लिए आग पर चल सकती हूं, नदी में कूद सकती हूं,
लड़का – क्या तुम मुझसे अभी मिलने आ सकती हो ???
लड़की – पागल हो क्या, इतनी धूप में …???

चटपटे चुटकुले हंसी मजाक

तूफानी बारिश में आधी रात को एक आदमी पिज्जा लेने गया.
पिज्जावाला : आप शादीशुदा हो?
आदमी : ऐसे तूफान में कौन-सी मां अपने बेटे को पिज्जा लेने भेजेगी.

पत्नी पति से – सुनते हो, पड़ोस की रिंकी के मैथ्स में 100 में से 99 नंबर आए हैं.
पति- अच्छा, तो 1 नंबर कहां गया?
पत्नी- अपना बेटा ले के आया है जी!!!

पप्पू का ऑर्डर नहीं समझ पाया वेटर।
वेटर- सर, क्या लोगे?
पप्पू- एक बटर चिकन और 5 नान
वेटर- डेजर्ट में क्या पसंद करोगे सर?
पप्पू- बेली डांस विद हुक्का और ऊंट

बीवी को जवाब देकर पति को नहीं दिखा कुछ।
बीवी पति के साथ घूमने गई थी।
बीवी (रास्ते में)- देखो ना, उस आदमी को कैसे मुझे लगातार घूरे जा रहा है।
पति- डार्लिंग! वह तो कबाड़ी वाला है, बेकार माल पर नजर रखना उसकी आदत है।
उसके बाद पति को कुछ दिखाई नहीं दिया।

प्रपोजल के रिजेक्शन पर पप्पू का मजेदार जवाब।
पप्पू (लड़की को प्रपोज करते हुए)- मुझसे प्यार करोगी…
लड़की- शक्ल देखी है अपनी, तुझसे प्यार करने से तो बेहतर है मैं सुसाइड कर लूं।
पप्पू- कमबख्त मर जाएगी पर किसी के काम नहीं आएगी।

पंडित जी की कथा और बीवी की बातें
दोनों एक समान होती हैं
साला समझ में तो कुछ नहीं आता…
फिर भी ध्यान लगाकर सुनने का
नाटक करना पड़ता है…
स्वाहा…

Best Chatpate Chutkule in Hindi

नंबर वाला चश्मा… उतारने का घरेलु उपाये…
पहले दायें हाथ में दायी डंडी पकड़े
फिर बाये हाथ में बायी डंडी पकड़े
धीरे से चश्मा आगे की तरफ खींचे
चश्मा उतर जायेगा……

आज की जनरेशन
चेटिंग चेटिंग, येस पापा
गर्लफ्रेन्ड सेटिंग, नो पापा
टेलिंग लाइस, नो पापा
ओपन योर वॉट्सऐप
हा हा हा

एक दिन अनीता का पति बाथरूम में घुसा…
…और नहाने के बाद कहा- अरे, सुनो जरा… तौलिया देना…
किचन में काम कर रही सरिता चिल्लाकर बोली-
क्या है ये… हमेशा बिना तौलिया लिए नहाने जाते हो
अब मैं खाना बनाऊं या तौलिया दूं…
बनियान भी धोकर नल पर ही टांग देते हो, वो भी मैं ही उठाऊं…
नहाने के बाद वाइपर भी नहीं चलाते…
कल बाथरूम की लाइट भी खुली छोड़ दी थी तुमने…
बाहर निकलोगे तो घर में गीले पैरों के निशान बना दोगे…
फिर उस पर मिट्टी पड़ेगी और सब जगह गंदी हो जाएगी…
एक बार नौकरानी उस पर फिसल गई थी, फिर तीन दिन तक नहीं आई..
जानते हो… मेरा क्या हाल हुआ था काम कर-कर के…
मन में सोचते हुए पति बुदबुदाया- क्या मैंने नहा कर गलती कर दी…

हमे उम्मीद है आपको यह पोस्ट Chatpate Chutkule in Hindi : चटपटे चुटकुले हिंदी में अच्छी लगी होगी अगर लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे धन्यवाद

Leave a Comment