Best Comedy Chutkule in hindi : बेस्ट कॉमेडी चुटकुले इन हिंदी

Best Comedy Chutkule in hindi : बेस्ट कॉमेडी चुटकुले इन हिंदी: दोस्तों इंसान को मानसिक तनाव से दूर रखने में हंसी की बहुत बड़ी भूमिका होती है। अगर आप भी हंसने और मुस्कुराने की आदत दाल ले तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इंसानो को हंसने के लिए किसी खास मौके की जरूरत नहीं होती है वह जहा चाहे कभी भी कहीं भी हंस सकता है। अगर आप चाहें तो हंसने में जोक्स और चुटकुलों की मदद ले सकते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला…

Contents

Comedy Chutkule in hindi

अपने बदन को निहारकर देहाती पत्नी अपने पति से बोली…
पत्नी-पहले मेरी कमर पेप्सी की बोतल की तरह थी
सुसराल में आकर बुरा हाल हो गया…
पति-अब भी तुम्हारी कमर पेप्सी की बोतल की तरह है।
फर्क इतना है कि वह बोतल अब 300ml की नहीं, बल्कि 2 लीटर की है।

पति शाम को बहुत उदास होकर घर लौटा
पत्नी – क्या हुआ जी…?
पति – आज हमारे ऑफिस की बिल्डिंग गिर गई और सारे लोग मर गए…!
पत्नी – तो आप कैसे बचे…?
पति – मैं सिगरेट पीने बाहर गया हुआ था…!
पत्नी – चलो शुक्र है भगवान का…!
थोड़ी देर में ही टीवी पर खबर आने लगी कि
सरकार ने सभी मृतकों के परिवार वालों को 1-1 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है…!
पत्नी गुस्से में – ना जाने तुम्हारी ये सिगरेट की आदत कब छूटेगी…?

Best Comedy Chutkule in hindi

लड़की- सुन जानू, गूगल मेल होता है कि फीमेल…
लड़का- बेबी फीमेल होता है…
लड़की- क्यों..
लड़का- क्योंकि अपना सेंटेन्स पूरा होने से पहले ही वो उसका सजेशन देना शुरू कर देता है…

शादी की 10वीं सालगिरह पर पत्नी पति के सीने से लग के बोली,
सुनिए जी, अगर मुझे कोई भगा के ले जाए तो आप क्या करेंगे?
पति – हट पगली, कैसे सवाल पूछती है?
पत्नी – बताओ ना जानू…
पति – मैं बोलूंगा भाई भगा के क्यों ले जा रहे हो,
आराम से ले जाओ, मैं रोक थोड़ी रहा हूं.
फिर क्या पति देव की हुई जोरदार कुटाई हुई..

Latest Comedy Chutkule in hindi

Inhe Bhi Padhe:

खुद को इतना मजबूत बनाओ कि ऊपर वाला भी सोचने पर मजबूर जाए कि
.
.
.
मैंने तो इसे मिट्टी का बनाया था, ये अंबुजा सीमेंट कैसे बन गया…!

कुछ अमीरों की चर्चा…
किसी ने कहा मेरा बाथरुम 10 लाख का तो किसी ने 20 लाख को किसी ने 50 लाख का बताया
और जब यही बात एक गाँव के आदमी से पूछी गई तो उसने बताया की मै जहा सुबह लोटा लेके जाता हूँ उस खेत की कीमत 7 करोड़ है
और ऐसे बाथरुम तो हम रोज़ बदल देते है !!

आज दो महिलाएं बातें कर रही थी..
आजकल मोटापा काफी बढ़ रहा है
इसलिए बाहर खाना बंद कर दिया हूं
अब पैक करवाकर घर लाती हूं फिर खाती हूं..

पप्पू शराब पीकर गाड़ी चला रहा था,
अचानक गाड़ी एक खम्बे से टकरा गयी
पुलिस-बाहर निकल साले
पप्पू-माफ़ कर दो दरोगा जी
पुलिस-साले दारू पी के गाड़ी चलाता है, मुंह खोल
पप्पू-अरे नहीं साब, पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे।

New Comedy Chutkule in hindi

पति बादाम खा रहा था…
बीवी बोली – मुझे भी टेस्ट कराओ…!
पति ने एक बादाम बीवी को दे दिया
बीवी – बस एक…?
पति – हां, बाकी सबका भी ऐसा ही टेस्ट है…!

एक अमेरिकी डॉक्टर भारत आया..
बस स्टैंड पर एक किताब देखते ही उसे दिल का दौरा पड़ गया
20 रुपये की इस किताब का नाम था ?
30 दिनों में डॉक्टर कैसे बने..

एक कंजूस को बिजली का करंट लग गया
बीवी- आप ठीक तो है ना
कंजूस- फालतू की बात छोड़ मीटर देखकर बता यूनिट कितना बढ़ा….

प्रेमिका- मैं तुम्हारे लिए आग पर चल सकती हूं, नदी में कुद सकती हूं।
प्रेमी- मैं भी तुमसे बहुत प्यार करता हूं, क्या तुम मुझसे मिलने आ सकती हो
प्रेमिका- पागल हो क्या, धूप देखी है कितनी तेज है, मैं काली पड़ गई तो

पापा आपने कहा था ना की मेहनत इतनी खामोशी से करो
की सफलता शोर मचाये…
पिता- हां
बेटा- मेरी गर्लफ्रेंड को बेटा हुआ है..

पत्नी – चल तो रहे हो,
मायके लड़ना मत
वो मेरे पापा का घर है।
.
.
.
पति (झुंझलाकर) – तो मेरे पापा का घर क्या कुरुक्षेत्र है, जो रोज यहां महाभारत करती हो…!

Jabardast Comedy Chutkule in hindi

प्रेमिका- तुमको पता है कल मेरा बर्थडे है
मुझे क्या गिफ्ट दोगे
प्रेमी – जो तुम चाहो मेरी जान
प्रेमिका- मुझे रिंग टाहिए
प्रेमी- ठीक है रिंग दूंगा पर उठाना मत, मेरा बैलेंस कम है

आज का ज्ञान- कौन कम्बख्त कहता है की लड़के सोचते नहीं हैं? एक बार लड़की मुस्कुरा कर तो देखे.. शेरवानी के रंग से लेकर बच्चों के नाम तक सब सोच लेते हैं.

पत्नी – सूजी के हलवे में चीनी कम है…!
पति – लेकिन ये तो उपमा बनाया था मैंने…!
पत्नी – अच्छा, फिर नमक ज्यादा है उपमा में…!
पति बेहोश…!

लड़की का फोन आता है लड़के को
लड़का- हां, कितने का रिचार्ज करवाऊं ?
लड़की- तुम्हे क्या लगता है मैं हर बार रिचार्ज करवाने के लिए ही फ़ोन करती हूँ क्या ?
लड़का-तो ?
लड़की-2 ड्रेस दिलवा दे ना

परीक्षा में सवाल आया था….चैलेंज किसे कहते हैं…? 
सोनू ने पूरा पेपर खाली छोड़ दिया और 
आखिरी पेज पर लिखा- अगर हिम्मत है तो पास करके दिखाओ…

Comedy Chutkule in hindi

बाप- अगर तुम इस बार भी फेल हो गए तो मुझे पापा मत कहना….
कुछ दिन बाद…
बाप- तुम्हारे रिजल्ट का क्या रहा चिंटू…
चिंटू- दिमाग खराब मत करो हरीशचंद्र…तुम अपने बाप होने का हक खो चुके हो
दे जूते…..दे चप्पल…..दे जूते

मॉल में बिस्कुट चोरी करते हुए एक खूबसूरत महिला पकड़ी गई और फिर…
जज- तुमने बिस्कुट का एक पैकेट चुराया, जिसमें 30 बिस्कुट थे,
इसके लिए तुम्हें 30 दिनों की सजा सुनाई जाती है 
महिला का पति बोला- जज साहब, सूजी का पैकेट भी चुराया है.
जज बेहोश…कितनी सजा दें.

संता अकेले बैठकर मुस्कुरा रहा था..
बंता- क्या हुआ इतना खुश क्यों है…
संता- आज बहुत दिनों बाद उसके मैसेज
का रिप्लाई आया…
बंता- अच्छा, क्या कहा उसने..?
संता- वो बोली, अगर अगली बार मैसेज किया
तो मुंह तोड़कर हाथ में दे दूंगी.

उम्मीद है आपको यह पोस्ट Best Comedy Chutkule in hindi : बेस्ट कॉमेडी चुटकुले इन हिंदी अच्छी लगी होगी अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है। धन्यवाद

Leave a Comment