Best Dosti Shayari in Hindi – बेस्ट दोस्ती शायरी हिंदी में

नमस्कार दोस्तों, जैसा की सभी जानते है दोस्तों से ही हमारे जीवन में रौनक रहती है, सच्चे दोस्त ही हमारे दुःख-सुख में काम आते हैं और ये वही दोस्त है जिनसे हम अपने मन की बात कह पाते है. तो ऐसे ही प्यारे-प्यारे दोस्तों को भेजने के लिए हमने दोस्ती शायरी Dosti Shayari in Hindi का एक लेटेस्ट दोस्ती शायरी इन हिंदी का संग्रह तैयार किया है. आप हिंदी में दोस्ती शायरी संग्रह की मदद से अपने दोस्तों के साथ आसानी से अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं.

Hello friends, as everyone knows that only friends keep our life bright, true friends are useful in our sorrows and happiness and they are the only friends with whom we can speak our mind. So to send such lovely friends, we have prepared a collection of latest Dosti Shayari in Hindi Dosti Shayari in Hindi. You can easily express your feelings with your friends with the help of Dosti Shayari Collection in Hindi.

सबसे सच्चे और अच्छे दोस्तों के लिए Best Dosti Shayari in Hindi. हम सभी जानते है की Dosti या Friendship दुनिया का सबसे विश्वशनीय रिश्ता है। इस रिश्ते को जाहिर करने के लिए Dosti Shayari सबसे कारगर तरीका है। इस दोस्ती शायरी के साथ अपने दोस्ताना रिश्ते को और मजबूत बनाएं।

Best Dosti Shayari in Hindi for the truest and best friends. We all know that Dosti or Friendship is the most reliable relationship in the world. Dosti Shayari is the most effective way to express this relationship. Make your friendly relationship stronger with this Dosti Shayari.

Best Dosti Shayari in Hindi

Contents

आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है,
आलम-ए-तन्हाई में एक शरारा दिया है,
मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे,
खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है.

The star has been broken from the sky,
A sharara is given in Alam-e-Tanhai,
My luck also hates me,
God has given such a lovely friend.

दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का.

Friendship is the name of the story of happiness and sorrow,
Friendship is the secret of always smiling,
This is not a moment’s acquaintance,
Friendship is a promise to keep together for a lifetime.

जो कोई समझ न सके वो बात है हम,
जो ढल के नई सुबह लाये वो रात हैं हम,
छोड़ देते हैं लोग रिस्ते बनाकर यूँ ही,
जो कभी न छूटे ऐसा साथ हैं हम.

We are the thing that no one can understand.
We are the night that brings a new dawn,
People leave just by making relationships,
We are with the one who never leaves.

एक जैसे दोस्त सारे नही होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते.

Not all friends are the same
Some are not ours even though we are,
felt after befriending you,
Who says stars are not on the ground.

ज़िन्दगी इतिहास फिर नही दोहराती
हर पल हर मोड़ पर है दोस्तों की याद आती
ज़िन्दगी दोस्ती के लम्हो में है गुम हो जाती
उन लम्हो को सोच कर हमारी आँखे हैं नम हो जाती

life does not repeat history again
Friends are missed at every turn in every moment
Life is lost in the moments of friendship
Our eyes get moist by thinking of those moments

हर नज़र को एक नज़र की तलाश है,
हर चेहरे में कुछ खास है,
आपसे दोस्ती हम यू ही नहीं कर बैठे,
क्या करें हमारी पसंद हे कुछ खास है.

Every look is looking for a look,
There is something special in every face,
We didn’t just make friends with you,
What to do Our choice is something special.

New Dosti Shayari in Hindi

मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
बिक जाता है हर रिस्ता इस जमाने में,
सिर्फ दोस्ती ही यहाँ नोट फॉर सेल है.

Getting separated is all a game of luck,
Sometimes hate is a combination of hearts,
Every road is sold in this age,
Only friendship is the note for sale here.

ज़िन्दगी के सारे गम क्यों बाँट लेते हैं दोस्त
क्यों ज़िन्दगी में साथ देते हैं दोस्त
रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है जी
फिर भी क्यों हमे अपना मान लेते हैं दोस्त

Why do friends share all the sorrows of life
why friends support in life
Relationship is only with them in the heart.
Still why do we consider ourselves friends

दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है.

जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है
तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये
उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है

When friendship is true and strong
so he doesn’t have to show
no matter how far a friend goes
no need to bring him

इन्हे भी पढ़े:-
105+ Best Happy Birthday Shayari For Girlfriend in Hindi 2022
Best Dosti Shayari in Hindi – बेस्ट दोस्ती शायरी हिंदी में
Sad Shayari In Hindi For Girlfriend: Sad Shayari ! सैड शायरी !
Best Romantic Love Shayari In Hindi 2022 | रोमांटिक लव शायरी हिंदी में

जो दिल के हो करीब उसे रुसवा नहीं करते,
यूँ अपनी दोस्ती का तमाशा नहीं करते,
खामोश रहोगे तो घुटन और बढ़ेगी,
अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते.

Those who are close to the heart do not make him angry,
Just don’t make a spectacle of your friendship,
If you remain silent, your suffocation will increase.
Do not hide anything from your loved ones.

Dosti Shayari in Hindi

हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे,
अपनापन ही कुछ ज्यादा है आपसे,
साथ रहेंगे आपके उम्र भर के लिए,
हमेशा दोस्ती निभाएंगे वादा है आपसे.

Every moment’s friendship is intended for you,
Self-love is more than you,
will be with you for the rest of your life,
We will always keep friendship with you.

तेरे हर एक दर्द का एहसास है मुझे
तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज़ है मुझे
क़यामत तक न बिछड़ेंगे हम दो दोस्त
कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे

I feel your every pain
I am very proud of your friendship
We will not be separated till doom, we two friends
I have more confidence today than yesterday

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे.

हम तो पतझड़ में भी बहार ले आएंगे
हम गहरी उदासी में भी प्यार ले आएंगे
दोस्तों आप एक बार दिल से आवाज़ तो दो
हम तो आपके लिए मौत से भी साँसे उधार ले आएंगे

We’ll even bring it out in the fall
We will bring love even in deep sadness
Friends, once you give your voice from heart
We will borrow your breath even from death

भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,
दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी,
ढूढ़ने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,
तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी.

Even if you want to forget, we will remember you,
In the depths of the heart our picture will settle,
You have gone to find a better friend than us,
The search starts with us and will end with us.

New Dosti Shayari in Hindi

ज़िन्दगी नहीं हमे दोस्तों से प्यारी,
दोस्तों के लिए हाजिर है जान हमारी,
आँखों में हमारी आँसू है तो क्या,
खुदा से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी.

हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,
कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,
हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे.

Whenever we leave your world,
Will give so much happiness and belonging,
that whenever you remember this crazy friend,
Tears will come out of laughing eyes.

दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो नहीं जो मुस्कान देती है,
सच्ची दोस्ती तो वो है
जो पानी में गिरा आंसू भी पहचान ले ती है.

अगर दिल न मिले तो प्यार अधूरा होता है
चाँदनी के बिना चाँद कब पूरा होता है
दोस्तों की भूल कर ज़िन्दगी कटती नहीं
क्यूँकी हर एक फ्रेंड जरूरी होता है

love is incomplete if heart is not found
When is the moon complete without moonlight
Life doesn’t end by forgetting friends
Because every friend is important

Latest Dosti Shayari in Hindi

लाखों की हँसी तुम्हारे नाम कर देंगे,
हर खुशी तुम पर कुर्बान कर देंगे,
जिस दिन हो कमी मेरी दोस्ती में बता देना,
उस दिन ज़िन्दगी को आखिरी सलाम कह देंगे.

दोस्ती एक वो एहसास होता है
जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है
जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है
वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है

friendship is a feeling
Which brings even unknown people closer
The one who supports every moment is called a friend
Otherwise, his shadow also leaves with him.

छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर.

ज़िन्दगी के कुछ उलझे सवालो से डर लगता है
ज़िन्दगी में दिल की तन्हाइयो से डर लगता है
ज़िन्दगी में एक सच्चा दोस्त तो मिल पाना मुश्किल होता है
पर एक सच्चे दोस्त को खोने से डर लगता है

Afraid of some complicated questions of life
I am afraid of the loneliness of the heart in life
It’s hard to find a true friend in life
But I’m scared to lose a true friend

यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब याद करें आप अपने दोस्तों को,
उन नामों में बस एक नाम हमारा हो.

वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,
तुम्हे भूल कर जियूं ये खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी ज़िन्दगी बन कर,
ये बात और है ज़िन्दगी वफ़ा न करे.

What is the heart that does not pray for meeting,
Live by forgetting you, God don’t do it
May your friendship be my life,
This is another matter, do not favor life.

खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है,
तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है,
मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ,
आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज़ है.

हर दोस्ती दिल के करीब नही होती,
गमो से ज़िंदगी दूर नही होती,
ऐ मेरे दोस्त दोस्ती संजो के रखना,
हर किसी को दोस्ती नसीब नही होती.

Not every friendship is close to the heart,
Life is not far from sorrow,
O my friend, cherish friendship,
Not everyone is lucky to have friendship.

तेरी दोस्ती में ज़िन्दगी में तूफान मचाएंगे
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजायेंगे
अगर तेरी दोस्ती ज़िन्दगी भर साथ दे
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जायेंगे

तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में,
सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में,
एक दिन जब दोस्ती की आपसे तो यूँ लगा,
कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में.

Was lonely in the crowd of the world,
Thought no one is in your destiny,
One day when friendship felt like this,
There was something special in the line of my hand.

Best Dosti Shayari in Hindi

एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे,
रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना,
आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे.

भरोसा रखो हमारी दोस्ती पर,
हम किसी का दिल दुखाया नही करते,
आप और आपका अंदाज़ हमे अच्छा लगा,
वरना हम किसी को दोस्त बनाया नही करते.

हर खुशी से खूबसूरत तेरी शाम कर दूँ,
अपना प्यार और दोस्ती तेरे नाम कर दूँ,
मिल जाये अगर दोबारा ये ज़िन्दगी ऐ दोस्त,
हर बार ये ज़िन्दगी तुझ पे कुर्बान कर दूँ.

Let me make your evening beautiful with every happiness,
Let my love and friendship be in your name,
If you get this life again, oh friend,
Every time I sacrifice this life on you.

अगर बात दिल से कही गई हो तो वो दिल को छू लेती है
और कुछ बिन कही बात भी कुछ कह देती है
कुछ लोग तो दोस्ती का मतलब ही बदल देते है
और कुछ की तो दोस्ती से ही ज़िन्दगी बदल जाती है

कुछ वक़्त का इंतज़ार मिला मुझको,
पर खुदा से बढकर यार मिला मुझको,
न रही तमन्ना किसी जन्नत की मुझे,
तेरी दोस्ती से वो प्यार मिला मुझको.

I got to wait for some time,
But I found a friend more than God,
I did not wish for any paradise,
I got that love from your friendship.

खुशबू की तरह मेरी साँसों में रहना;
लहू बनके मेरी नस-नस में बहना;
दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना;
इसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना।

दोस्ती वो एहसास है जो मिलता नहीं,
दोस्ती वो पर्वत है जो झुकता नहीं,
इसकी कीमत क्या है पूछो हमसे,
ये वो अनमोल मोती है जो बिकता नहीं.

Friendship is the feeling that you don’t get
Friendship is the mountain that does not bow,
Ask us what is its price
This is the priceless pearl that does not sell.

आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए,
दिल है बेघर उसे एक घर चाहिए,
बस यूँही साथ चलते रहो ऐ दोस्त,
यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए.

लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है ,
लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है।

People see the form, we see the heart,
People dream, we see reality,
People see friends in the world,
We see the world in friends.

जिक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का,
हमने खुद को खुश नसीब पाया,
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की,
खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया.

कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी,
कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त,
होंठो पर हसीं और हथेली पर जान होगी।

Somewhere it will be dark and somewhere it will be evening,
All my happiness will be in your name,
If you ever ask, see us a friend,
There will be laughter on the lips and life on the palm.

सुरज कॆ सामने रात नही होती,
सितारो सॆ दिल की बात नही होती,
जिन दोस्तो को हम दिल सॆ चाहतॆ है,
न जानॆ क्यो उनसॆ मुलाकात नही होती.

Best Dosti Shayari

आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है.

Your friendship is our musical instrument,
We are proud of a friend like you
Now whatever happens in life,
Friendship will remain as it is today.

मांगी खुशियां तो जिंदगी दे दी,
अंधेरों ने भी हमें रोशनी दे दी,
रब से पूछा मेरे लिए क्या हसीन तोहफा है,
जवाब में उसने आपकी दोस्ती दे दी.

हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,
चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको,
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता।

There is no end at every turn,
The relationship of the heart has no name,
Finding you by the light of the lamp,
It’s not easy to find a friend like you.

ऐ दोस्त तेरी दोस्ती पर नाज़ हैं,
हर वक्त मिलने की फरीयाद करते हैं,
हमें नहीं पता घर वाले बताते हैं,
हम निंद में भी आपसे बात करते हैं.

करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले.

Have to pray to God,
No one should be found except your friendship,
Found friends like you in every birth,
Or never get life.

दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर,
बाते रह जाती है कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है,
कभी मुस्कान तो कभी,
आँखों का पानी बनकर।

सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देखलो.
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार चाहे आग लगा कर देखलो.

It is true, try my friendship and see,
Make sure you come and see me.
Gold never changes its colour,
Try it on fire as many times as you want.

तुम सदा मुस्कुराते रहो ये तमन्ना है हमारी,
हर दुआ में माँगी है बस खुशी तुम्हारी,
तुम सारी दुनिया को दोस्त बना कर देख लो,
फ़िर भी महसूस करोगे कमी हमारी.

साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर,
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर,
कितने भी काँटे क्यों ना हों दोस्ती की राहों में,
आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर.

If you join me, you will surely smile.
If you do love with your heart, then you will definitely do it,
No matter how many thorns there are in the path of friendship,
If you give your voice from the heart, it will surely come.

दिए तो आँधी में भी जला करते हैं,
गुलाब तो काँटो में भी खिला करते हैं,
खुशनसीब बहुत होती है वो शाम,
दोस्त आप जैसे जब मिला करते हैं.

लोग कहते हैं ज़मीन पर किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन्हें दोस्त कोई तुम सा नहीं मिलता,
किस्मत वालों को ही मिलती है पनाह किसी के दिल में,
यूँ हर शख्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता.

People say that no one gets God on the ground,
Maybe they don’t get a friend like you,
Only the lucky ones get shelter in someone’s heart,
Thus, not every person gets the address of paradise.

गुनाह करके सजा से डरते है,
ज़हर पी के दवा से डरते है,
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे,
हम दोस्तों के खफा होने से डरते है.

अगर बात दिल से कही गई हो तो वो दिल को छू लेती है,
और कुछ बिन कही बात भी कुछ कह देती है,
कुछ लोग तो दोस्ती का मतलब ही बदल देते है,
और कुछ की तो दोस्ती से ही ज़िन्दगी बदल जाती है।

If it is said from the heart, it touches the heart.
And without saying anything, it also says something,
Some people change the meaning of friendship
And for some, life changes only with friendship.

एक रात रब ने मेरे दिल से पूछा,
तू दोस्ती में इतना क्यूँ खोया है?
दिल बोला दोस्तों ने ही दी हैं सारी खुशियाँ,
वरना प्यार करके तो दिल हमेशा रोया है.

किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है.!

चंद लम्हों की जिंदगानी है,
नफरतों से जिया नहीं करते,
दुश्मनों से गुजारिश करनी पड़ेगी,
दोस्त तो अब याद किया नहीं करते.

मजिलों से अपनी डर ना जाना
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना
जब भी जरुरत हो जिंदगी में किसी अपने की
हम आपके अपने है ये भूल ना जाना.!

Don’t be afraid of the floors
Don’t get bogged down by the troubles on the way
Whenever you need someone in life
We are yours, don’t forget that!

हर ख़ुशी से ख़ूबसूरत तेरी शाम कर दूँ,
अपना प्यार और दोस्ती तेरे नाम कर दूँ,
मिल जाये अगर दुबारा यह ज़िन्दगी दोस्त,
हर बार मैं ये ज़िन्दगी तुझ पर कुर्बान कर दूँ.

तेरी मुस्कुराहट मेरी पहचान है,
तेरी खुशी मेरी ही जान है,
कुछ भी नहीं मेरी ज़िन्दगी में
बस इतना समझ ले की
तेरा दोस्त होना मेरी शान है.

प्यारी सी दोस्ती को सलाम हमारा,
आप कैसे हैं सवाल हमारा,
याद करते रहेंगे ये वादा हमारा.

मांगी थी दुवा हमने रब से,
देना मुझे दोस्त जो अलग हो सबसे,
उसने मिला दिया हमे आपसे और काहा
संभालो इन्हें ये अनमोल है सबसे.

दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं.

शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये
जीवन के वो हसीं पल मिल जाये
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ ।

maybe get that fate again
get those happy moments of life
Come sit again on the last bench of the class
Maybe those old friends will meet again.

दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,
हमें भी याद करना खुद भी याद आते रहना,
हमारी तो हर ख़ुशी दोस्तों से ही है,
हम खुश रहें या ना आप यूँ ही मुस्कुराते रहना.

Dosti Shayari

दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है,
किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है,
ये तो दिलों का वो खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से रौशन ये सारी कायनात है.

दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ,
आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ,
खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे,
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ.

To thank friendship like this,
Even if you forget, I will remember every moment,
God has taught me only this,
That I should pray for you before myself.

तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सीखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया,
कर्ज़दार हूँ मैं खुदा का, जिस ने मुझे
आप जैसे दोस्त से मिला दिया !

किसी रोज़ याद न कर पाऊं तो खुदगर्ज़ न समझ लेना दोस्तों,
दरसल छोटी सी इस उम्र में परेशानिया बहुत हैं,
मैं भूला नहीं हूँ किसी को मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं ज़माने में,
बस थोड़ी ज़िन्दगी उलझ पड़ी है दो वक़्त की रोटी कमाने में |

If I can’t remember every day, don’t feel ashamed, friends.
Actually, there are many problems in this small age,
I have not forgotten that someone is my best friend in the past,
Just a little life is entangled in earning bread for two times.

गुलाब की महक को चुराया नहीं जाता,
सूरज की रोशनी को छुपाया नहीं जाता,
दूरियां चाहे कितनी भी हो दोस्तों में,
लेकिन चाहकर भी दोस्तों को भुलाया नहीं जाता.

लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
इसीलिए आप जैसा दोस्त हमारे पास है.

सच्ची दोस्ती बेजुबान होती है,
ये तो आंखो से बयां होती है,
दोस्ती में दर्द मिले तो क्या,
दर्द में ही दोस्ती की पहचान होती है.

True friendship is bittersweet,
This is told by the eyes,
What if there is pain in friendship?
Friendship is recognized only in pain.

तेरी दोस्ती की आदत सी पड़ गई है मुझे,
कुछ देर तेरे साथ चलना बाकि है,
समशान में जलता छोड़कर मत जाना,
वरना रूह कहेगी की रुक जा,
अभी तेरे यार का दिल जलना बाकी है.

हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही,
दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही,
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं,
पर लोग सोचते हैं की हम दोस्ती निभाते नहीं.

We don’t make anyone cry by making friends.
Do not forget anyone by settling in the heart,
We can even give life for a friend,
But people think that we do not maintain friendship.

आपकी दोस्ती की एक नजर चाहिए,
दिल है बे-घर उसे एक घर चहिए,
बस यूही साथ चलते रहो ‘ऐ दोस्त’
ये दोस्ती हमे उम्र भर चाहिए.

मेरी दोस्ती के सारे एहसास लेलो,
दिल से प्यार के सारे जज़्बात लेलो,
नहीं छोड़ेंगे साथ तुम्हारा,
चाहे इस दोस्ती के इम्तिहान हजार लेलो.

प्यारे से दोस्त हो तुम,
हरपल मेरे साथ हो तुम,
दोस्ती की एक एहसास हो तुम,
शायद इसलिए कुछ खास हो तूम.

हर दोस्त से बात करना फितरत है हमारी,
हर दोस्त खुश रहे हसरत है हमारी,
कोई हमें याद करे या ना करे,
लेकिन सबको याद करना आदत है हमारी.

It is our nature to talk to every friend,
Every friend is happy, we have a laugh,
Whether anyone remembers us or not,
But it is our habit to remember everyone.

दोस्ती चेहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी जाए हम तो दिल से मत लगाना,
क्योंकि दोस्ती थोड़ी नादान होती है.

रिश्तो से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे जिंदगी से कोई और शिकायत क्या होगी.

खुशबू की तरह मेरी साँसों में रहना;
लहू बनके मेरी नस-नस में बहना;
दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना;
इसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना.

Living in my breath like a fragrance;
Flowing in my veins as blood;
Friendship is the priceless jewel of relationships;
So never say goodbye to a friend.

गीत की जरुरत महफ़िल में होती है,
प्यार की जरुरत हर दिल में होती है,
बिना दोस्त के अधूरी है जिंदगी,
क्योंकि दोस्त की जरुरत हर पल में होती है.

कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी,
कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त,
होंठो पर हसीं और हथेली पर जान होगी.

ज़िन्दगी नहीं हमें दोस्तों से प्यारी,
दोस्तों पे हाज़िर है जान हमारी,
आँखों में हमारी आंसू है तो क्या,
जान से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी.

Life is not dear to us friends,
Friends are present on our lives,
If we have tears in our eyes, then what?
Your smile is sweeter than life.

हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,
चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको,
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता.

तुझपे कुर्बान मेरी यारी है,
हंस के मर जाऊं इस की तैयारी है,
सिलसिला ना ख़तम हो अपने प्यार का,
क्यूंकि हमने तुम्हे याद किया आब तुम्हारी बारी है.

दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर,
बाते रह जाती है कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है,
कभी मुस्कान तो कभी, आँखों का पानी बनकर.

Days pass as happy memories,
The talk remains as a story,
But friends are always close to the heart,
Sometimes smile and sometimes, by becoming watery eyes.

छोटे से दिल में गम बहुत है,
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत है,
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,
कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है.

Beautiful Dosti Shayari

तू दूर है मुझसे और पास भी है,
तेरी कमी का एहसास भी है,
दोस्त तो हमारे लाखो है इस जहाँ में,
पर तू प्यारा भी है और खास भी है.

इस दुनिया में दोस्त कम मिलेंगे,
इस दुनिया में गम ही गम मिलेंगे,
जहाँ दुनिया नजर फेर लेगी,
उसी मोड़ पर तुम्हें हम मिलेंगे.

रिश्तों की यह दुनिया है निराली,
सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी,
मंज़ूर है आँसू भी आखो में हमारी,
अगर आ जाये मुस्कान होंठों पे तुम्हारी.

This world of relationships is unique,
Your friendship is dearer than all relationships,
It is accepted that tears are also in our eyes,
If the smile comes on your lips.

खुद पे भरोसा है तो खुदा साथ है!
अपनो पे भरोसा है तो दुआ साथ है!
जिदंगी से हारना मत ऐ दोस्त,
ज़माना हो ना हो ये दोस्त तेरे साथ है!

लोग रूप देखते है, हम दिल देखते हैं
लोग सपने देखते है, हम हक़ीकत देखते हैं
लोग दुनिया मे दोस्त देखते हैं
हम दोस्तो मे दुनिया देखते हैं……।

रेत की जरूरत रेगिस्तान को होती है,
सितारों की जरूरत आसमान को होती है,
आप हमें भूल न जाना, क्योंकी
दोस्त की जरूरत हर इंसान को होती है.

The desert needs sand,
The sky needs the stars,
Don’t you forget us, because
Every human needs a friend.

कब मैंने काहा की सोना और चांदी चाहिये,
बस आपकी दिल में छोटा सा कोना चाहिये,
जिसे हम कह सके दिलसे अपना,
ऐसा भी तो कोई यार होना चाहिये.

कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता,
कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता,
दोस्ती में दुरी तो आती रहती हैं,
पर दुरी का मतलब भुलाना नहीं होता.

दूरियों से फर्क पड़ता नहीं,
बात तो दिलों कि नज़दीकियों से होती है,
दोस्ती तो कुछ आप जैसों से है,
वरना मुलाकात तो जाने कितनों से होती है.

Distance doesn’t matter
The talk is from the close of the hearts,
Friendship is something like you,
Otherwise, how many do you have to meet?

हर कोई साथ हो ये जरुरी नहीं होता,
जगह तो दिल में बनायीं जाती हैं,
पास होकर भी दोस्ती इतनी अटूट नहीं होती,
जितनी की दूर रह कर निभाई जाती हैं.

हर तरफ कोई कीनारा न होगा,
गैरों का क्या अपनों का भी सहारा न होगा,
कर लो आजमाइश तुम सारी दुनियाँ की,
मेरे जैसा कोई और दोस्त तुम्हारा न होगा.

रौशनी के लिए दिया जलता हैं,
शमा के लिए परवाना जलता हैं,
कोई दोस्त न हो तो दिल जलता हैं,
और दोस्त आप जैसा हो जो ज़माना जलता हैं.

A lamp is lit for light,
The license burns for Shama,
If there is no friend then the heart burns,
And friends are like you who burn the world.

दोस्ती ज़िन्दगी में रौशनी कर देती हैं,
हर ख़ुशी को दोगुनी कर देती हैं,
कभी झूम के बरसती हैं बंज़र दिल पे,
कभी अमावस को चांदनी कर देती हैं.

ये दोस्ती चिराग हैं जलाए रखना,
दोस्ती खुशबू हैं महकाए रखना,
हम रहे आपके दिल में हमेशा के लिए,
इतनी जगह दिल में हमारे लिए बनाए रखना.

आप जैसा दोस्त हर एक का ख्वाब होता है,
जिंदगी में जिनका एक अलग अंदाज़ होता है,
माना कि आसमा पे लाखो है तारे मगर,
आप सा दोस्त तारों में भी आफताब होता है.

Everyone’s dream is a friend like you,
Those who have a different style in life,
Believe that there are millions of stars on the sky, but
A friend like you, there is trouble in the stars too.

दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं,
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं,
यूँ तो मिल जाता है हर कोई,
मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं.

सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती,
न करेंगे किसी से वादा,
पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा
की करना पड़ा दोस्ती का वादा.

बरसात आये तो ज़मीन गीली न हो,
धूप आये तो सरसों पीली न हो,
ए दोस्त तूने यह कैसे सोच लिया कि,
तेरी याद आये और पलकें गीली न हों.

सितारों के बीच से चुराया है आपको,
दिल से अपना दोस्त बनाया है आपको,
इस दिल का ख्याल रखना,
क्योंकि इस दिल के कोने में बसाया है आपको.

Stole you from among the stars,
I have made you my friend from my heart,
Take care of this heart
Because you have been placed in the corner of this heart.

कुछ खोये बिना हमने पाया है,
कुछ मांगे बिना हमें मिला है,
नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर
जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है.

प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,
दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम,
आप जैसे दोस्त का सहारा है,
तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम.

जो तू चाहे वो तेरा हो,
रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो,
जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला,
कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो.

आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए,
दिल है बेघर उसे एक घर चाहिए,
बस यूँही साथ चलते रहो ऐ दोस्त,
यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए.

दील से लिखी बात दील को छू जाती है,
ये अक्सर अनकही बात कह जाती है,
कुछ लोग दोस्ती कॆ मायनॆ बदल दॆतॆ है,
और कुछ लोगो कि दोस्ती सॆ दुनिया बदल जाती है.

The words written with the heart touch the heart,
It is often said untold thing,
Some people change the meaning of friendship,
And the friendship of some people changes the world.

सुरज कॆ सामने रात नही होती,
सितारो सॆ दिल की बात नही होती,
जिन दोस्तो को हम दिल सॆ चाहतॆ है,
न जानॆ क्यो उनसॆ मुलाकात नही होती.

दोस्त को भूलना ग़लत बात है,
उन्ही का तो जिंदगी भर साथ है,
अगर भूल गये तो सिर्फ़ खाली हाथ है,
अगर साथ रहे तो ज़माना कहेगा- क्या बात है.

दोस्ती चीज नहीं जताने की,
हमें आदत नहीं किसी को भुलाने की,
हम इसलिये आपसे कम बात करते हैं,
की नजर लग जाती है रिश्तों को जमाने की.

हम अपने पर गुरुर नहीं करते,
याद करने के लिए किसी को मजबूर नहीं करते.
मगर जब एक बार किसी को दोस्त बना ले,
तो उससे अपने दिल से दूर नहीं करते.

कोई दौलत पर नाज़ करते हैं,
कोई शोहरत पर नाज़ करते हैं,
जिसके साथ आप जैसा दोस्त हो,
वो अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं.

Some take pride in wealth,
Some take pride in fame,
with whom you have a friend,
They take pride in their luck.

वादा ना करो उसे तुम निभा ना सको,
चाहो ना जिसको उसे तुम पा ना सको,
दोस्त तो दुनिया मैं बहुत होते हैं,
पर एक खास रखो,
जिस के बिना आप मुस्कुरा ना सको.

दोस्ती शब्द का मतलब बड़ा ही मस्त होता हैं,
दों हस्ती जब दों हस्ती मिलती है,
तब दोस्ती होती है.

एक चिंगारी अंगार से कम नहीं होती,
सादगी श्रृंगार से कम नहीं होती,
ये तो अपनी-अपनी सोच का फर्क है,
वर्ना दोस्ती भी किसी प्यार से कम नहीं होती.

हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे,
अपनापन ही कुछ ज्यादा है आपसे,
साथ रहेंगे आपके उम्र भर के लिए,
हमेशा दोस्ती निभाएंगे वादा है आपसे.

Every moment’s friendship is intended for you,
Self-love is more than you,
Will be with you for a lifetime,
We will always keep friendship with you.

ज़िन्दगी नहीं हमे दोस्तों से प्यारी,
दोस्तों के लिए हाजिर है जान हमारी,
आँखों में हमारी आँसू है तो क्या,
खुदा से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी.

लाखों की हँसी तुम्हारे नाम कर देंगे,
हर खुशी तुम पर कुर्बान कर देंगे,
जिस दिन हो कमी मेरी दोस्ती में बता देना,
उस दिन ज़िन्दगी को आखिरी सलाम कह देंगे.

उम्मीद ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे,
राह ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे,
महक कम न हो कभी अपनी दोस्ती की,
दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे.

Hope is such that it compels you to live,
The path should be such that it compels you to walk,
Do not ever lose the smell of your friendship,
Friendship should be such that it compels you to meet.

वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,
तुम्हे भूल कर जियूं ये खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी ज़िन्दगी बन कर,
ये बात और है ज़िन्दगी वफ़ा न करे.

दोस्त ज़िन्दगी का चाँद होता है,
दिल ज़मीन का आसमान होता है,
बदनसीब वो होते हैं जिनका कोई दोस्त नहीं,
क्योंकि दोस्त तो धड़कते दिल की जान होता है.

तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में,
सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में,
एक दिन जब दोस्ती की आपसे तो यूँ लगा,
कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में.

हर खुशी से खूबसूरत तेरी शाम कर दूँ,
अपना प्यार और दोस्ती तेरे नाम कर दूँ,
मिल जाये अगर दोबारा ये ज़िन्दगी ऐ दोस्त,
हर बार ये ज़िन्दगी तुझ पे कुर्बान कर दूँ.

Let me make your evening beautiful with every happiness,
Let my love and friendship be in your name,
If you get this life again, oh friend,
Every time I sacrifice this life on you.

गुनाह कर के सज़ा से डरते हैं,
ज़हर पी के दवा से डरतें हैं ,
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमें,
हम दोस्तों के खफा होने से डरते है.

रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे ज़िन्दगी से शिकायत क्या होगी.

दोस्ती का फ़र्ज़ हम यूँ अदा करते हैं,
दोस्त के नाम पर जान फ़िदा करते हैं,
तुम्हे फूल का ज़ख्म भी न आने पाए,
अल्लाह से रोज बस ये ही दुआ करते है.

जो कोई समझ न सके वो बात है हम,
जो ढल के नई सुबह लाये वो रात हैं हम,
छोड़ देते हैं लोग रिस्ते बनाकर यूँ ही,
जो कभी न छूटे ऐसा साथ हैं हम.

Whoever can’t understand that thing is we,
We are the night that brings new dawn
People leave just by making relationships,
We are with you who never leave.

मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
बिक जाता है हर रिस्ता इस जमाने में,
सिर्फ दोस्ती ही यहाँ नोट फॉर सेल है.

Getting separated is all a game of luck,
Sometimes hate is a combination of hearts,
Every road is sold in this age,
Only friendship is the note for sale here.

दिए तो आंधी में भी जला करते हैं,
गुलाब तो काँटों में ही खिला करते हैं,
खुशनसीब बहुत होती है वो शाम,
जिसमे दोस्त आप जैसे मिला करते हैं.

If given, they burn even in a storm,
Roses feed only in thorns,
There is a lot of luck that evening,
In which friends like you meet.

हमे उम्मीद है की आपको ये पोस्ट Best Dosti Shayari in Hindi अच्छी लगी होगी, अब आप एक काम और कर दीजिये इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर के उन्हें भी मुस्कुराने का मौका दीजिये धन्यवाद।

We hope that you have liked this post Best Dosti Shayari in Hindi, now you do one more thing by sharing this post with your friends and give them a chance to smile thank you.

Leave a Comment