Good Morning Quotes In Hindi (गुड मॉर्निंग हिंदी): एक नया सवेरा हमे और हमारे चाहने वालों के जीवन में एक नई उम्मीद की किरण लेकर आता है। सुबह का समय इंसान को एक अवसर प्रदान करता है ताकि वह अपनी सारी समस्याओं को भूलकर जीवन में आगे बढे। अगर हम सुबह के समय यदि कोई कार्य करने का निर्णय लेते हैं तो उसके पूरा होने की सम्भावना काफ़ी बढ़ जाती है, इसीलिए आज हम आप लोगो के लिए लेकर आये हैं ये कुछ बेहतरीन Inspirational Good Morning Quotes जो आपके निर्णय के लिए काफ़ी मददगार साबित होंगे।
Good Morning Quotes In Hindi (Good Morning Hindi): A new dawn brings a new ray of hope in the life of us and our loved ones. Morning time provides an opportunity to a person to forget all his problems and move ahead in life. If we decide to do some work in the morning, then the chances of its completion increase greatly, that is why today we have brought for you some of the best Inspirational Good Morning Quotes which will prove to be very helpful for your decision. .
ये पोस्ट हमने खासकर उनलोगो के लिए बनाई है जिन्हे मोटिवेशन के लिए Motivational Good Morning Quotes in Hindi की जरूरत है। दोस्तों हर सुबह हमारे लिए एक नयी उम्मीद की किरण और एक नया अवसर लेकर आती है। तो फिर कीजिये अपने दिन की शुरुआत कुछ अच्छे और ढेरों बेहतरीन सुप्रभात सुविचार(Suprabhat Suvichar in Hindi), Status, Shayari, wishes, SMS, Messages, WhatsApp Good Morning Suvichar आदि जिन्हें पढ़ने के बाद आपको काफी अच्छा महसूस होगा। और हाँ इसे अपने दोस्तों के साथ share करना बिलकुल न भूले।😘
We have made this post especially for those people who need Motivational Good Morning Quotes in Hindi for Motivation. Friends, every morning brings a new ray of hope and a new opportunity for us. Then start your day with some good and many great good morning Suvichar in Hindi, Status, Shayari, wishes, SMS, Messages, WhatsApp Good Morning Suvichar etc. After reading which you will feel very good. And yes don’t forget to share it with your friends.
Good Morning Quotes In Hindi
Contents
उम्मीद से भरी एक
नई सुबह में
आपका स्वागत है…
शुभ प्रभात
🙏 Good Morning 🙏
अगर वक़्त बुरा है तो मेहनत करो
और अगर अच्छा है तो किसी की मदद करो।
🙏 Good Morning 🙏
Good morning quotes In Hindi for family
हमेशा मुस्कुराते रहिए
कभी अपने लिए तो कभी
अपनों के लिए।🌹
Good Morning
किसी का भला करके देखो, हमेशा लाभ में रहोगे
किसी पर दया करके देखो, हमेशा याद में रहोगे…
🙏 सुप्रभात 🙏
good morning quotes in Hindi download
जब विचार, प्रार्थना और
इरादा सब पॉजिटिव हो तो
जिंदगी अपने आप
पॉजिटिव हो जाती है।
जो भी खेत में बोते हो, हर बीज अंकुरित नहीं होता
लेकिन जीवन में किए गए अच्छे कर्म का बीज हमेशा अंकुरित होता है…
🙏 Good Morning 🙏
good morning quotes in Hindi
रिश्ते मोतियों
की तरह होते हैं
अगर कोई गिर
भी जाए तो
झुक के उठा लेना
चाहिए। Good Morning
Positive good morning thoughts in Hindi
ज़िन्दगी एक हसीन ख्वाब है
जिसमे जीने की चाहत होनी चाहिए
गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए !!
Best Good Morning Quotes In Hindi
अच्छा सोचिए
अच्छा बोलिए और
अच्छा कीजिए
क्योंकि
सब आपके पास
लौटकर आता है।
🌻🌻🌻🌻सुप्रभात
पानी और रिश्ते एक समान ही हैं
दोनों का ना रंग है ना को रूप है
फिर भी जीने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं…
🌸आपका दिन शुभ हो🌸
“ पैसों से मिली खुशी कुछ
समय के लिए रहती है…
लेकिन अपनों से मिली खुशी
जीवन भर साथ रहती है “
🌹🌻❤️ शुभ प्रभात
अपने वो होते हैं,
जो समझते भी हैं..
और
समझाते भी हैं..!!Good Morning
ज़िन्दगी आपकी है
इसे इतनी सस्ती मत बना लेना कि
दो कोड़ी के लोग भी खेल कर चले जाएँ…
🙏 सुप्रभात 🙏
life is yours
don’t make it so cheap
Even the people of two codi go away after playing…
good morning
good morning quotes in Hindi For WhatsApp Suvichar
कामयाबी सुबह के
जैसी होती है,
मांगने पर नही
जागने पर मिलती है।
🏵️🏵️🏵️Good Morning
अपनो का साथ बहुत
आवश्यक है!
सुख है तो बढ़ जाता है और
दुःख हो तो बंट जाता है!
सुप्रभात
Good Morning
तुम सोने से पहले सबको माफ़ कर दो
ऊपर वाला उठने से पहले तुम्हें माफ़ कर देगा…
🍀💕 सुप्रभात सुविचार 🍀💕
Beautiful good morning suvichar in Hindi
एक इंसान की मदद करने से
दुनिया तो नही बदलने वाली
लेकिन जिस इंसान की मदद करोगे
उसकी दुनिया बदल सकती है।🌹
helping a person
the world won’t change
but the person you help
His world can change.
Suprabhat Suvichar in Hindi
पहले तो किसी पर अँधा विश्वास मत करो
अगर विश्वास करो तो फिर कभी शक मत करो
धोखा हुआ तो कर्मा इंसान का पल पल का हिसाब रखता है…
🌸आपका दिन शुभ हो🌸
first don’t trust anyone blindly
If you believe then never doubt again
If deceived, then karma keeps track of a person’s moment to moment.
have a nice day
हर कल
जिंदगी जीने का दूसरा मौका है
सुप्रभात
मुस्कुराने का असर
सेहत पर होता है, इसलिये
मुस्कुराकर खुद को सेहतमंद
बनाएं।
सुप्रभात
effect of smile
health, so
keep yourself healthy by smiling
Create.
Good morning!
गुड मॉर्निंग
मन होना चाहिए किसी को
याद करने का,
वक्त तो अपने आप ही
मिल जाता है…
सुप्रभात
अपनी ज़िन्दगी पर कभी अफ़सोस मत करना
हो सकता है जिस ज़िन्दगी पर आपको अहसास है
वो किसी और के लिए सपने जैसा हो…
🍀💕 सुप्रभात सुविचार 🍀💕
never regret your life
Maybe the life you feel
It’s like a dream for someone else…
good morning thoughts
भावनाएं ही तो हैं जो
दूर रहकर भी अपनो की
नजदीकियों का एहसास
कराती हैं वरना दूरी तो दोनो
आंखों के बीच भी है।
सुप्रभात
कागज़ उड़ता है अपनी किस्मत से
लेकिन काबिलियत से उड़ता है पतंग
आप भी एक दिन छुओगे उचाईयों को
अगर काबलियत है आपके संग…
🙏 सुप्रभात 🙏
paper flies by its fate
But the kite flies with ability
You too will touch the heights one day
If you have the ability…
good morning
प्रतिदिन सुप्रभात करने का
यही एक आशय है कि…
मुलाकात चाहे जब भी हो,
अपनेपन का अहसास
प्रतिदिन महसूस होता रहे !!
Suprbhat
सुप्रभात
पवित्र मन दुनिया का
सबसे उत्तम तीर्थ है!
आपकी उपस्थिति से..
कोई व्यक्ति..
स्वयं के दुःख भूल जाए..
यही आपकी..
उपस्थिति की सार्थकता है !!
सुप्रभात
एक खुशहाल जीवन जीने के लिए
यह स्वीकार करना ज़रूरी है कि
जो कुछ भी हमारे पास है…
वो ही सबसे अच्छा है…
समय की एहमियत को समझिए
अगर समय सही है तो सब अपने हैं
वरना सब पराए…
🌸आपका दिन शुभ हो🌸
विश्वास किसी पर इतना करो कि वो तुम्हे छलते
समय खुद को दोषी समझे और
प्रेम किसी से इतना करो कि उसके मन में सदैव तुम्हे
खोने का डर बना रहे…!!
trust someone so much that they deceive you
time to feel guilty and
Love someone so much that you will always be in his mind
The fear of losing…
शरीर से प्रेम है तो, आसन करें
सांस से प्रेम है तो, प्राणायाम करें
आत्मा से प्रेम है तो, ध्यान करें
और परमात्मा से प्रेम है तो, समर्पण करें…
जिसने संसार को
बदलने की कोशिश की
वो हार गया…
जिसने खुद को
बदल लिया…
वो जीत गया।
सुप्रभात
मोहब्बत का यकीन दिलाने में ज़िन्दगी भी कम पड़ जाती है
नफरत को लोग पल भर में महसूस कर लेते हैं..
🌸आपका दिन शुभ हो🌸
सुप्रभात
इन फूलों की तरह
आपके जीवन की महक
कभी कम ना हो.!
!! स्वस्थ रहें, मस्त रहें !!
Good Morning Suprabhat Suvichar
सुप्रभात
ताकत और पैसा जिंदगी के
फल हैं, परिवार और मित्र
जिंदगी की जड़ हैं..!🙏
शान्त, सुखद एवं सुनहरे
दिन की
मंगल कामनाओं के साथ
प्रात. कालीन नमन.!!
हृदय से नमस्कार
खुशहाल ज़िन्दगी जीने का रास्ता:
स्वीकार कर लीजिए किस जो कुछ तुम्हारे पास है
वो सबसे अच्छा है…
🍀💕 सुप्रभात सुविचार 🍀💕
प्रेरणादायक सुविचार सुप्रभात
सच बोलने की आदत
हमारे अंदर किसी भी स्थिति
का सामना करने
का साहस देती है।
हर जलते दीपक तले
अँधेरा होता है,
हर रात के पीछे एक
सवेरा होता है,
लोग डर जाते हैं मुसीबत
को देख कर,
मगर हर मुसीबत के पीछे
सच का सवेरा होता है।
under every burning lamp
it gets dark,
one behind every night
it is morning,
people get scared
looking at,
But behind every trouble
Truth is dawn.
ज़िन्दगी में दोस्त ऐसे होने चाहिए जो दिल की बात ऐसे समझ जाएँ
जैसे डॉक्टर की बात मेडिकल स्टोर वाले…
🌸आपका दिन शुभ हो🌸
उम्मीदें तैरती रहती हैं,
कश्तियां डूब जाती हैं.
कुछ घर सलामत रहते हैं,
आंधियां जब भी आती हैं.!!
बचा ले जो हर तूफ़ा से,
उसे आश कहते हैं।
बड़ा मज़बूत है ये धागा,
जिसे विश्वास कहते हैं।
अगर आपके पास स्वीकार करने की हिम्मत है और अपने आप में सुधार करने की नीयत है
तो आप कुछ भी सीख सकते हो…
🙏 सुप्रभात 🙏
जीवन बहुत छोटा है,
इसे जियो.*
प्रेम दुर्लभ है, उसे पकड़ कर रखो.
क्रोध बहुत खराब है, उसे दबाकर रखो.
भय बहुत भयानक है, उसका सामना करो.
स्मृतियां बहुत सुखद हैं, उन्हें संजो कर रखो.
अगर आपके पास मन की
शांति है तो….
समझ लेना आपसे अधिक
भाग्यशाली कोई नही है.!!
life’s too short,
Live it.*
Love is rare, hold on to it.
Anger is very bad, keep it suppressed.
Fear is terrible, face it.
Memories are very pleasant, cherish them.
if you have a mind
If there is peace…
understand more than you
No one is lucky.
WhatsApp good morning Suvichar in Hindi
मिले हुए समय को ही अच्छा बनाएं
अगर अच्छे समय की
राह देखेंगे तो पूरा जीवन कम
पड़ जाएगा !!
जो आपके नसीब में है वो आपको जरूर मिलेगा
जो आपके नसीब में नहीं है वो आकर भी चल जाएगा…
🙏 Good Morning 🙏
जिंदगी में
दोस्ती नही
दोस्तों में जिंदगी
होती है।
उस लम्हे को बुरा मत कहो
जो आपको ठोकर पहुंचाता है
बल्कि उस लम्हे की कदर करो
क्योंकि वो;
आपको जीने का अंदाज सिखाता है।
किसी को नज़रों में ना बसाओ
क्योंकि नजरों में सिर्फ “सपने” बसते हैं,
बसाना ही है तो दिल में बसाओ,
क्योंकि दिल में सिर्फ “अपने” बसते हैं
खुद पर विश्वास रखोगे तो एक दिन ऐसा जरूर आएगा
जब घड़ी दूसरों की होगी और समय आपका होगा…
🌸आपका दिन शुभ हो🌸
हमेशा इस बात पर यकीन रखिए कि
जो आने वाला है वह बीते कल से
बेहतरीन होगा।
Inspirational Good Morning Suvichar Images
हम सब एक दूसरे के
बिना कुछ नही हैं
यही रिश्तों की
खूबसूरती है..!! शुभ प्रभात
परवाह, आदर और थोड़ा समय
यही वो दौलत है जो अक्सर,
हमारे अपने हमसे चाहते हैं शुभ प्रभात
इस से पहले कि बुरे लोग आपके बच्चों से दोस्ती कर लें
आप खुद अपने बच्चों से दोस्ती कर लो…
🍀💕 सुप्रभात सुविचार 🍀💕
सिर्फ दुनिया के सामने जीतने
वाला ही विजेता नही होता…
किन रिश्तों के सामने कब और
कहां हारना है, यह जानने वाला
भी विजेता होता है..!!☀️
just win in front of the world
The only one is not the winner…
In front of which relationships, when and
knowing where to lose
There is also a winner..!!☀️
शुभ प्रभात
जिस परिस्थिति को
मन स्वीकार कर ले
वही सुख है🌻
शुभ प्रभात
खुद मझधार में होकर भी
जो औरों का साहिल होता है
ईश्वर जिम्मेदारी उसी को देता है
जो निभाने के काबिल होता है।
Good Morning Suvichar Status For WhatsApp
मित्रता कोई स्वार्थ नही बल्कि एक
विश्वास है जहां सुख में हंसी-मजाक
से संकट तक साथ देने की
जिम्मेदारी होती है !
सोचा था बड़े होकर अपनी ज़िन्दगी जिएंगे
अब बहुत हंसी आती है बचपन के इस ख्याल पर…
🌸आपका दिन शुभ हो🌸
जिंदगी में किसी का साथ ही काफी है
कंधे पर किसी का हाथ ही काफी है,
दूर हो या पास क्या फर्क पड़ता है,
अनमोल रिश्तों का तो बस एहसास ही काफी है।Good Morning
having someone is enough in life
One’s hand on the shoulder is enough,
It doesn’t matter if you are far or near
The feeling of precious relationships is enough. Good Morning
हाल पूछ लेने से कौन सा हाल
ठीक हो जाता है….
बस तसल्ली हो जाती है कि इस भीड़
भरी दुनिया में
कोई अपना भी है… Good Morning
परिवार खून के रिश्तों से ही नहीं बनता
मुश्किल समय में हाथ थामने वाले भी परिवार के सदस्य हैं…
🙏 Good Morning 🙏
महत्व इंसान का नही
उसके अच्छे स्वभाव, का होता है।
कोई एक पल में दिल जीत लेता है
कोई ज़िंदगी भर साथ रह कर, भी,
नही जीत पाता है।शुभ प्रभात
प्रेम से बढ़कर त्याग है,
दौलत से बढ़कर मानवता है…!
परंतु
सुंदर रिश्तों से बढ़कर इस दुनिया
में कुछ भी नहीं है..!💐शुभ प्रभात
Inspirational Good Morning Thoughts In Hindi
उम्मीद
एक ऐसी ऊर्जा है,
जिससे जिंदगी का,
कोई भी अंधेरा रोशन
किया जा सकता है। 🌻 सुप्रभात 💐
अगर आपका व्यवहार अच्छा है
तो आप करोड़ों दिलों को जीतने की शक्ति रखते हो…
🍀💕 सुप्रभात सुविचार 🍀💕
चलने की कोशिश तो करो
यहां दिशाएं बहुत हैं
रास्ते पर बिखरे कांटों से मत डरो
आपके साथ दुआएं बहुत हैं।
आप हमेशा मुस्कुराते रहो Good Morning
आत्मा भी अंदर है
परमात्मा भी अंदर है
और उस परमात्मा से मिलने
का रास्ता भी अंदर है।
शुभ प्रभात
एक माटी का दिया
सारी रात अंधेरे से लड़ता है
तू तो भगवान का दिया है
फिर किस बात से डरता है… सुप्रभात
.•””•.¸☼♥☼¸.•””•.¸☼ ↓♥↓ gσσ∂ mrng:
जब आप सुबह उठें,– आप साँसे ले सकते हैं,
सोच सकते हैं, खुशियां मना सकते हैं, प्रेम कर सकते हैं।
सोचिये ज़िंदा होना कितनी बड़ी बात है..
किसी की मदद
करने के लिए
धन की नही
एक अच्छे मन की,
जरूरत होती है। Good Morning
उम्मीदों को टूटने मत देना,
इस दोस्ती को कम मत होने देना,
दोस्त मिलेंगे हम से भी अच्छे,
पर इस दोस्त की जगह
किसी और को
मत देना।
🌹🌹🌹🌹🌹
Have a nice day
~G¤¤D Morniñg, ब्यूटीफुल गुड मॉर्निंग कोट्स~.
जरूरत है तो बस शुरुआत करने की,
हर दिन एक शुभ दिन बन जाता है,
Good Day
खिलते फूल जैसे लबों पर हसी हो,
ना कोई गम हो ना बेबसी हो
सलामत रहे जिंदगी का ये सफर
जहां आप रहो वहां बस
खुशी ही खुशी हो.. Good Morning
Laughing at the lips like a blooming flower,
no sorrow, no helplessness
Stay safe this journey of life
just where you live
Happiness is happiness.. Good Morning
दिल में इस कदर मोहब्बत है
आपके लिए
सोए तो ख्वाब आपके, और
जागे तो ख्याल आपके..!! Good Morning
,+””-., ,.-“”+,
G( ~~) (~~ )D
< MORNING >यह सोचकर समय मत बर्बाद करें की ज़िन्दगी में आगे क्या होगा,
अगर कुछ भी नहीं मिला तो एक नया अनुभव तो मिलेगा।
सुप्रभात.. Top of the Morning
Beautiful Good Morning Shayari
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है..
आपके लिए.. सारी खुशियां आपके पास हों! Good Morning
गुड मॉर्निंग पैग़ाम तो एक बहाना है…
बस आपको याद दिलाना है…
आप याद करें या ना करे…
कोई बात नही…
पर आपकी बहुत याद आती है…
बस इतना ही बताना है..!!
आप हर पल खुश रहें…
Good morning message is just an excuse…
Just to remind you…
Whether you remember or not…
Never mind…
But miss you so much…
That’s all I have to say..!!
May you be happy every moment…
Good Morning Messages For Friends in Hindi
ऊपरवाले ने दौलत भले ही
कम दी हो,
लेकिन दोस्त सारे
दिलदार दिए हैं…
🏵️ जैसे की आप 🌼Good Morning
छोटी सी दुआ….
जिन लम्हों में आप हंसते हो,
वो कभी खत्म ना हों..Good Morning
मै नही कहता कि मेरी खबर
पूछा करो दोस्तों
खुद किस हाल में हो
बस इतना ही बता दिया करो।🏵️Good Morning G🌹
प्यार, मोहब्बत, रिश्ते और मित्रता आपको हर जगह मिल जाएगी,
लेकिन ठहरिगी वहीँ जहाँ पर आदर सम्मान मिलेगा…
🌸आपका दिन शुभ हो🌸
ना जाने कौनसा रिश्ता है तुमसे,
हजारों अपने हैं,
पर सुबह को आंख खुलते ही
आप याद आते हैं।Good Morning
हे ईश्वर
बस एक छोटी सी
दुआ है
जिन लम्हों में मेरे
अपने सभी मुस्कुराते हों
वो लम्हें कभी खत्म
ना हों🌹सुप्रभात
Suprabhat Suvichar In Hindi with images
जो व्यक्ति दूर होते हुए भी
हमारे आस पास लगे,
तो समझ लेना…
उस व्यक्ति का संबंध
हमारी आत्मा से जुड़ा होता है।सुप्रभात
,,¤”GOOOD”¤, ,”¤,Morning,¤”
फूल खिलने का वक्त हो गया है, सूरज निकलने का वक्त हो गया है,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त, क्योंकि सपनों को हक़ीक़त में बदलने का वक्त हो गया है।
सुप्रभात
जिंदगी ऐसी ना जिओ..
कि लोग फरियाद करें,बल्कि ऐसी जिओ..
कि लोग तुम्हें फिर-याद करेंसुप्रभात
जिंदगी में सबसे बड़ा धनवान वो
इंसान होता है…जो दूसरों को अपनी
मुस्कुराहट देकर उनका
दिल जीत लेता है.!!Good Morning
रूठे हुए को मनाना ज़िन्दगी है
दूसरों को हंसाना ज़िन्दगी है
कोई जीतकर खुश हुआ तो क्या हुआ
सब कुछ हारकर मुस्कुराना भी ज़िन्दगी है।
आप का दिन शुभ होGood Morning
Celebrating the sick is life
making others laugh is life
what if someone is happy to win
Losing everything and smiling is life.
have a nice day
Good Morning
ज़िन्दगी को ना किसी के अभाव में जीना चाहिए
न किसी के दबाव में जीना चाहिए
ज़िन्दगी आप की है..इसे अपने ही सवभाव से जीना चाहिए…
🙏 Good Morning 🙏
जीवन की हर मुश्किल ट्रैफिक की
लाल बत्ती की तरह होती है,
यदि हम थोड़ा इंतजार कर लें तो वह
फिर से हरी हो जाती है।
धैर्य रखें, थोड़ा इंतजार करें
आने वाला कल निश्चित ही
अच्छा होगा।Good Morning
WhatsApp Good morning Suvichar in Hindi
जिंदगी पल पल ढलती है
जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है..!
शिकवे कितने भी हों हर पल
फिर भी हंसते रहना क्योंकि..!!
ये ज़िन्दगी जैसी भी है
बस एक ही बार मिलती है…!!!
🌹💝🏵️💐🌺💝Good Morning
life passes moment by moment
Like sand slips from the fist..!
No matter how many lessons, every moment
Still keep on laughing because..!!
it’s like life
Received only once…!!!
Good Morning
बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं
क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी
जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है।
प्रेम से बढ़कर त्याग है
दौलत से बढ़कर मानवता है
परन्तु सुंदर रिश्तों से बढ़ कर
इस दुनिया में कुछ भी नही
जरूरी नही की मिठाई खिलाकर ही दूसरों
का मुंह मीठा करो आप मीठा बोल कर
भी लोगों को खुशियां दे सकते हैं।
🌻🌹💝💌
Good Morning
आज़ाद रहना है तो कोयल की तरह अपनी भाषा बोलो
दूसरों की भाषा बोलोगे तो तोते की तरह पिंजरे में ही रहोगे
अपनी भाषा और अपने विचारों पर हमेशा विश्वास रखें…
🙏 Good Morning 🙏
जिस दिन आपने अपनी
जिंदगी को खुलकर जी लिया
वही दिन आपका है..
बाकी तो सब कैलेंडर
की तारीखें हैं.!!सुप्रभात
सच्चे साथ
देने वालों की….
बस एक ही निशानी है..
कि वो जिक्र नही करते..!
हमेशा फिक्र किया
करते हैं।🌼 सुप्रभात 💐
गुड मॉर्निंग
राहत भी अपनों से मिलती है
और चाहत भी अपनों से
मिलती है।
अपनों से कभी रूठना नही
क्योंकि
मुस्कुराहट भी अपनों से
मिलती है।
अगर आप परिस्थिति नहीं बदल सकते
तो मन की स्थिति बदला कर देखो
सब कुछ बदल जाएगा…
🌸आपका दिन शुभ हो🌸
New Good Morning Shayari in Hindi
कितना हक 💝 है आप पर हमारा….
ये तो हम नही जानते हैं….
लेकिन दुआओं 🤲 में हम आप ही की….
खुशी मांगते हैं…🌹
Good Morning
भगवान आपको हमेशा खुश रखे।
किसी को…
दिल का दीवाना पसंद है,
किसी को दिल का नजराना पसंद है,
आपकी…
पसंद तो मुझे पता नहीं
हमे तो आपका मुस्कुराना पसंद है।
आप सदा मुस्कुराते रहिए…
शुभ प्रभात
भीगे मौसम की खुशबू हवाओं में है
आपके साथ का एहसास इन हवाओं में है,
यूंही सदा रहे आपके होंठों पर मुस्कुराहट,
इतना असर तो मेरी दुआओं में है।
Good Morning
बन के अजनबी मिले थे
जिंदगी के सफर में,
इन यादों के लम्हों को
मिटायेंगे नहीं,
अगर याद रखना फितरत है
आपकी,
तो वादा है हम भी आपको कभी
भुलायेंगे नहीं🌹🌞Good Morning🌞🌹
संघर्ष की राह पे जो चलता है,संसार को वो ही बदलता है,
जिसने रातों से जंग जीती, सूर्य बनकर वही निकलता है
!गुड मॉर्निंग ! Top of the Morning to you
सुबह🌞 का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास💐 हो
दिल❤️ से दुआ निकलती है…
आपके लिए… सारी खुशियां😃
आपके पास हो!💌
Good Morning
Good Morning Wishes In Hindi Download
Good Morning🌻
ईश्वर आपको हमेशा
खुश रखे, स्वस्थ रखें, मस्त रखें
और सभी दुखों से दूर रखें
यही प्रार्थना है मेरी
भगवान से !!
मुस्कुराती रहे ये जिंदगी
तुम्हारी,
ये दुआ है हर पल खुदा से
हमारी,
फूलों से सजी हो हर राह
तुम्हारी,
जिससे महके हर सुबह
तुम्हारी।
🌻🌹 सुप्रभात🌹🌻
GOOD MORNING
शुभप्रभात दोस्तों….
दोस्तों के दिलों में रहने
की इजाजत नही मांगी जाती
ये तो वो जगह है, जहां
कब्जे किए जाते हैं।🌻
चलो एक छोटा सा उसूल बनाते हैं, ज़िन्दगी को जिंदादिली से जीने के लिए,
रोज़ कुछ अच्छा याद रखते हैं, और कुछ बुरा भूल जाते हैं…
सुप्रभात
जिंदगी में कुछ दोस्त खास बन गए
मिले तो मुलाकात बिछड़े तो याद बन गए
कुछ दोस्त धीरे धीरे फिसलते गए
पर जो दिल से ना गए वो आप बन गए।Good Morning
आपकी हर सुबह मुस्कुराती रहे…
आपकी हर शाम, गुनगुनाती रहे…
आप जिससे भी मिलें…
इस तरह से मिलें, कि आपसे…
मिलने वालों को, आपकी…
याद आती रहे….।Good Morning
गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी
लगन आपको मंजिल तक अवश्य पहुंचाएगा, धैर्य हमेशा आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा,
मूल्यवान है ज़िन्दगी का हर लम्हा, इसे व्यतीत न करें बल्कि जी भर के जियें….
Good Morning
सुप्रभात सुविचार फोटो फ्री डाउनलोड HD
सुप्रभात
थमती नहीं जिंदगी
कभी किसी के बिना ,
लेकिन ये गुजरती भी नहीं,
अपनों के बिना….!!
❤🌹🎉
धनवान वो नही होता,
जिसकी तिजोरी नोटों
से भरी है, बल्कि असल में
धनवान तो वो होता है,
जिसकी जिंदगी में, खूबसूरत
रिश्तों की कमी नही है…!Good Morning
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है, सुबह की हर धूप कुछ याद दिलाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी, सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।
आपका दिन शुभ हो। Have a Great Day
ज़िन्दगी जब देती है तो एहसान
नही करती
और जब लेती है तो, लिहाज
नही करती
दुनिया में दो ‘ पौधे ‘ ऐसे हैं, जो कभी
मुरझाते नही और
अगर वो मुरझा गए तो, उसका कोई
इलाज नहीं।
जहां सूर्य की किरण हो
वहीं प्रकाश होता है
और
जहां प्रेम की भाषा हो
वहीं परिवार होता है..!!सुप्रभात
आपका दिन शुभ हो
अगर तुम्हें किसी का साथ नहीं मिल रहा तो उदास मत होना,
क्योंकि भगवान से बड़ा हमसफ़र और कोई नहीं।
शुभ प्रभात
स्वाद छोड़ दो तो शरीर को लाभ है
विवाद छोड़ तो तो
संबंधों को लाभ है और
अगर व्यर्थ चिंता छोड़ दो तो
पूरे जीवन को लाभ है।🌞💐 सुप्रभात 🌞💐
Good Morning Quotes with Images in Hindi
🌞सुप्रभात 🌞
ढलना तो एक दिन है सभी को
चाहे इंसान हो या सूरज
मगर हौंसला सूरज से सीखो
जो रोज ढल के भी
हर दिन नई उम्मीद से
निकलता है!Good Morning
दुनिया से मिले तानों का कभी बुरा नहीं मानना चाहिए
क्योकि अनजान व्यक्ति के लिए तो हीरा भी कांच का एक टुकड़ा ही होता है।
शुभ सवेर
जिंदगी में सफलता पानी है तो दो चीजें चाहिए-
आत्मविश्वास और मेहनत।
शुभ सवेर
मुश्किल वक़्त का सबसे बड़ा
सहारा है उम्मीद
जो एक प्यारी सी मुस्कान देकर
कानों में धीरे से कहती है,
“सब अच्छा होगा। “सुप्रभात
जिंदगी का सबसे कठिन काम…
स्वयं को पढ़ना…
लेकिन प्रयास अवश्य करें…
Good Morning
HAVE A GOOD DAY
जिंदगी जिने का मकसद खास होना चाहिये खुद पर विश्वास होना चाहियेजींदगी मे खुशी कभी कम नही होगा बस
ख़ुशियाँ मनाने का अंदाज होना चाहिये – सुप्रभातम्
जिस प्रकार पतझड़ के बिना पेड़
पर नए पत्ते नही आते
ठीक उसी तरह कठिनाई और संघर्ष
के बिना अच्छे दिन भी नही आते।Good Morning
हर कार्य को करने के पहले अपने दिल से पूछो कि क्या ये सही है ।
अगर हां बोले तो दुनिया भले ना बोले लेकिन उसे जरूर करना – सुप्रभातम्
वक्त से लड़कर
जो नसीब बदल दे !!
इंसान वही जो
अपनी तकदीर बदल दे !!
कल क्या होगा
कभी मत सोचो !!
क्या पता कल वक्त खुद
अपनी तस्वीर बदल दे !!
🌹🌺🌸🏵️🌻🌼🌱🌹
Good Morning
Loving Good Morning Quotes in Hindi
दुनिया का सबसे सुंदर
गिफ्ट किसी को दिल❤️
से याद करना और उसे
एहसास दिलाना कि
आप हमारे लिए स्पेशल
हो🌻Good Morning🌹
याद आपके अपने चुने हुए मार्ग पर विश्वास है,
इस पर चलने का सहस है और
मार्ग की हर कठिनाई को जीतने की शक्ति है,
तो आपका सफल होना निश्चित है
गुड मॉर्निंग
हमेशा अपनी
“बात” कहने का
अंदाज खूबसूरत रखो…
ताकि “जवाब” भी खूबसूरत सुन
सको..
प्रेम की धारा, बहती है जिस दिल में,
चर्चा उसकी होती है, हर महफ़िल में।Good Morning
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
“तुम नहीं कर सकते”
Good Morning
दो पल की जिंदगी के दो नियम
“निखरो” फूलों की तरह
“बिखरो” खुशबु की तरह
जीतूँगा मैं, यह ख़ुद से वादा करो, जितना सोचते हो,
कोशिश उससे ज्यादा करो, तकदीर भी रूठे पर हिम्मत न टूटे,
मजबूत इतना अपना इरादा करो….!!
Good Morning
मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में,
तू जरा हिम्मत तो कर,
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में,
तू ज़रा कोशिश तो कर।
Good Morning
किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है
और किसी का प्रेम पाना सबसे
बड़ा सम्मान है।
GOOD MORNING
Hindi good morning quotes for love
🏵️ Good Morning 🏵️
छोटी सी जिंदगी है;
हर बात में खुश रहो !
आने वाला कल किसने देखा है;
अपने आज में खुश रहो!
लोगों को अपने सपने मत बताओ,
बस उन्हें पूरा करके दिखाओ,
क्योंकि लोग सुनना कम
और देखना ज्यादा पसंद करते हैं।
Good Morning
ईश्वर के हर फैसले पर
खुश रहो
क्योंकि ईश्वर वो नहीं देता
जो आपको अच्छा लगता है
बल्कि ईश्वर वो देता है जो
आपके लिए अच्छा होता है…!!!🏵 सुप्रभात 🌞
Good Morning Images For WhatsApp In Hindi Suvichar
किसी में कोई कमी दिखाई दे,
तो उससे बात करें…लेकिन हर किसी में कमी दिखाई दे
तो खुद से बात करें !!सबका मंगल हो
जिंदगी में आप कितनी बार हारे
ये कोई मायने नहीं रखता
क्यूंकि आप जीतने के लिए ही पैदा हुए हैं!
Good Morning💐…..Nice Line…..💐
पृथ्वी पर कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है।
जिसको समस्या न हो💥 और 💥
पृथ्वी पर कोई समस्या ऐसी नहीं है।
जिसका कोई समाधान न हो…
मंजिल चाहें कितनी भी ऊँची क्यों न हो,
रास्ते हमेशा पैरों के नीचे ही होते है।🏵️ शुभप्रभात 🏵️
🌺 Good Morning 🌺
🙏🙏🙏🙏🙏
जिंदगी में टेंशन ही टेंशन है,
फिर भी इन लबों पर मुस्कान है,
क्योंकि जीना जब हर हाल में है,
तो मुस्कुराकर जीने में क्या नुकसान है।
Good Morning
रहमतों की कमी नही
‘रब’ के खजाने में,
झांकना खुद की झोली में है
कि कहीं कोई ‘सुराख’ तो नही.Good Morning
इंसान
कभी गलत नही होता
उसका वक्त गलत होता है,
मगर लोग इंसान को गलत कहते हैं
जैसे
पतंग कभी नही कटती,
कटता तो सिर्फ “धागा” ही है
फिर भी लोग कहते हैं “पतंग” कटी।🌼 सुप्रभात 🌻
💐!! नमो बुद्धाय !!💐
अपने जीवन में इतने
खुश रहो
की अगर कोई दूसरा
आपको देखे
तो वो भी खुश हो
जाए
Good Morning
बात सिर्फ,
एहसासों की है…
बिना मिले भी,
कई रिश्ते,
सदियां गुजार देते हैं..!!सुप्रभात
क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं,
और गलती के समय थोड़ा झुक जाएं,
तो दुनिया की सब समस्याएं हल हो जाएगी.
Good Morning
अच्छी सोच
अच्छे विचार और
अच्छी भावना
मन को हल्का
करती है
हंसते रहिए हंसाते रहिए
और मुस्कुराते रहिए।सुप्रभात
मंजिलों से अपनी डर ना
जाना,
रास्ते की परेशानियों से टूट
ना जाना,
जब भी जरूरत हो जिंदगी
में किसी अपने की,
हम आपके अपने है ये भूल
ना जाना..!!🙏सुप्रभात🙏
खुश हूं और सबको खुश
रखता हूं, लापरवाह हूं
फिर भी सबकी परवाह
करता हूं, मालूम है कोई
मोल नहीं मेरा;
फिर भी अनमोल लोगों से
रिश्ता रखता हूं।Good morning
जिंदगी तब बेहतर होती है
जब हम खुश होते हैं..
लेकिन यकीं करो
जिंदगी तब बेहतरीन हो जाती है
जब हमारी वजह से
सब खुश होते हैं..शुभ प्रभात
यदि किसी काम को करने में डर लगे
तो याद रखना यह संकेत है,
कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है.
Good Morning
शुभ प्रभात
छोटी छोटी खुशियां
ही तो जीने का
सहारा बनती हैं!
इच्छाओं का क्या!
वो तो पल-पल
बदलती हैं!
किसी से सिर्फ उतना ही दूर होना
की उसे आपकी अहमियत का
एहसास हो जाए,
लेकिन कभी इतना भी दूर मत होना
की वो आपके बिना जीना सीख जाए।Good Morning
Good Morning Quotes inspirational in Hindi text
खुबसूरत सा एक पल क़िस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग ज़िन्दगी में ऐसे मिलते हैं,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।
🌞Good Morning 🌹
🌼have a nice day🌼
जीवन में सभी लोग किसी न किसी पर
भरोसा कर के जीते है।
हमेंशा यही कोशिश करें कि
जो लोग आप पर विश्वास करते है
उनका विश्वास कभी न टुटे।🌼 शुभ प्रभात 🌹
इंसान कहता है ईश्वर नजर क्यों नही आता,
पर सच्चाई है जब जीवन में कोई साथ नही देता तो सिर्फ वही साथ होता है
शुभ प्रभात
दोस्त समझते हो तो
दोस्ती निभाते रहना,
हमे भी याद करना
खुद भी याद आते रहना,
हमारी तो हर खुशी दोस्तों से ही है,
हम खुश रहे या ना रहें
आप यू ही मुस्कुराते रहना!!🌼Good Morning🌹
यह भी पढ़े:-
200+ Struggle Motivational Quotes In Hindi – Best Struggle Quotes
Reality Gulzar Quotes on Life to Understand Life and People
251+ Good Morning Quotes & Wishes In Hindi: गुड मॉर्निंग कोट्स हिंदी में
एक ही बात सीखता हूँ रंगों से,
निखरना है तो बिखरना जरुरी है
गुड मॉर्निंग
चेहरे की हंसी से गम को भुला दो
कम बोलों पर सब कुछ बता दो
खुद ना रूठो पर सबको हंसा दो
यही राज है जिन्दगी का
जियो और जीना सिखा दो🌹🌼 Good Morning 🌼🌹
तेरा मेरा रिश्ता जज्बात से जुडा है।
ये वो सगंम है।
जो बिन मुलाकात से जुडा है
मिलना बिछडना तो नशीब की बात है।
ये तो वो बधंन है।
जो तेरी खुशी और
मेरी चाहत के अहसास से जुडा है।।❣️🌹Good Morning ❣️🌹
गुड मॉर्निंग कोट्स हिंदी SMS
जहाँ सिर झुक जाये
वहीं ईश्वर का घर है।
जहाँ नदियां मिल जाएं
वही समुन्दर है
इस जिंदगी में दर्द
तो सब देते हैं।
जो दर्द को समझ
सके वही हमदर्द है🌹🌞 सुप्रभात 🌞🌹
इंतजार मत करो
जितना तुम सोचते हो
जिंदगी उससे ज्यादा तेजी से निकल रही है।
Good Morning
सबसे बड़ी जिंदगी है
जिंदगी से बड़ा प्यार…
प्यार से बड़ी दोस्ती है
और दोस्ती से बड़ा रिश्ता है
निभाओ तो अपना है और
भूल जाओ तो सपना है….!!🌞 सुप्रभात Good Morning ❣️
ना हार चाहिये ना ही चाहिये जीत
एक सफल जीवन के लिये बस
अच्छा सा परिवार चाहिये ।
सुप्रभात
आज की नई सुबह इतनी
सुहानी हो जाये
आपकी दुखों की सारी बाते
पुरानी हो जाये
दे जाये ये महीना आपको
इतना खुशी की आपकी मुस्कुराहट भी
आपकी दीवानी हो जाए।
आज की सुबह की पहली गुड मॉर्निंग सबसे
पहले मेरी तरफ से
🌞❣️ Good Morning 🌼🌹
ना कोई राह चाहिए,
ना कोई पहचान चाहिए,
एक ही दुआ करते हैं भगवान से,
अपनो के चेहरे पर प्यारी सी
मुस्कान चाहिए।🌼🌹 Good Morning ❣️🌹
Good Morning
दिल चाहे तो बात कर लेना।
दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना।
हम रहते हैं आपके ही दिल में,
वक्त मिले तो तलाश कर लेना।🌞🌹 सुप्रभात 🌹🌞
शुभ प्रभात सुविचार हिंदी Download
अगर कोई आपकी उम्मीद से
जीता है तो आप भी उसके
यकीन पर खरा उतरिये क्योंकि
उम्मीद इंसान उसी से रखता है।
जिसको वो
अपने सबसे करीब मानता हैं।🌼 Good Morning सुप्रभात 🌼
तोहफा नही भेज सकते
इसीलिए दुआए भेज रहे है।
खुद नही आ सकते
इसीलिए
महकती हवाए भेज रहें है।🌹 good morning सुप्रभात 🌹
अच्छे लोगों की सबसे बड़ी खूबी यह होती है कि
उन्हें याद रखना नहीं पड़ता, वो याद रह जाते है
Good Morning
जिंदगी दो पलों की है
जियो तो फूलों की तरह
बिखरों तो खुशबू की तरह
Good Morning
सुबह सुबह जिन्दगी की
शुरुआत होती है;
किसी अपने से बात हो तो
खास होती हैं;
हंसकर प्यार से अपनों को
गुड मोर्निंग बोलो तो;
खुशियाँ अपने आप साथ
होती है।🌹 Good Morning सुप्रभात 🌹
बेवजह दिल पे बोझ ना भारी रखिये
जिंदगी एक खूबसूरत जंग है जारी रखिये
Good Morning
केवल उन्हीं के साथ मत रहिये,
जो आपको खुश रखते हैं,
थोड़ा उनके साथ भी रहिये,
जो आपको देखकर खुश रहते हैं…!!🌼🌹 सुप्रभात 🌹🌼
छोड़िए शिकायत.
शुक्रिया अदा कीजिये.
जितना है पास.
पहले उसका मजा लीजिये.🌹🌞 सुप्रभात 🌞🌹
Best Good Morning Wishes In Hindi
मनुष्य के पास सबसे बड़ी पूंजी है।
उनके अच्छे विचार
क्योंकि
धन और बल किसी को भी गलत राह
पर ले जा सकता है किन्तु अच्छे विचार
सदैव ही अच्छे कार्यों के लिए ही प्रेरित
करेंगे.!
🌼🌹 सुप्रभात 🌞🌹
आपका दिन शुभ और मंगलमय हों
जरुरी नहीं कि जिन्दगी में हमेशा दूसरा मौका मिले,
पहले मौके को हाथ से ना जाने दे
Good Morning
हर कोई चंदन तो नही कि
जीवन सुगन्धित कर “सके . !*
कुछ नीम के पेड़ भी होते हैं !
*जो सुगन्धित तो नही करते पर
काम बहुत आते है।
आज आपका दिन शुभ हो…!🌼🌞 शुभ प्रभात 🌞🌹
🌞🌹 सुप्रभात 🌹🌞
“जो लोग दूसरों को अपनी
दुआओं में शामिल करते हैं,
खुशियां सबसे पहले उनके ही
दरवाज़े पर दस्तक देती हैं.”आपका दिन शुभ हो
आपका दिन शुभ हो
जिंदगी वह नहीं जो हमको मिलती है
बल्कि जिंदगी वह है जो हम बनाते हैं
Good Morning
कर्म करो तो फल मिलता है,
आज नहीं तो *कल मिलता है।
जितना गहरा अधिक हो
कुँआ,
उतना मीठा जल मिलता है ।
जीवन के हर कठिन प्रश्न का,
जीवन से ही हल मिलता है।।
🌹🌞 सुप्रभात 🌼🌹
आपका दिन मंगलमय हो
Beautiful Good Morning SMS In Hindi
सच्चा स्नेह करने वाला केवल
आपको बुरा बोल सकता है।
कभी आपका बुरा नहीं
कर सकता क्योंकि
उसकी नाराजगी में आपकी
फिकर और
दिल में आपके प्रति सच्चा
स्नेह होता है।🌹🌞 शुभ प्रभात ।। 🌞🌹
आंसमा छूने की चाहत
नहीं है हमें
बस अपनो के दिल मे रहें
यही काफी है।🙏 सुप्रभात 🙏
💖 आप का दिन शुभ हो 💖
“जरूर कोई तो लिखता होगा…
*कागज और पत्थर का भी नसीब…
वरना ये मुमकिन नहीं की…
*कोई पत्थर ठोकर खाये और कोई
पत्थर भगवान बन जाये…*
और…
*कोई कागज रद्दी और कोई कागज
गीता बन जाये…!🌼🙏 सुप्रभातम 🌞🙏
आँखों में खुशी, लबों पर हंसी,
गम का कहीं नाम न हो,
हर सुबह लाये, आपके जीवन में
इतनी खुशियाँ, जिसकी
कभी शाम न हो,
हमेशा मुस्कुराते रहिए।🌞🌹 सुप्रभात 🌹❣️
उगता हुआ सूरज….”
दुआ दे आपको….
खिलता हुआ फूल
खुशबू दे आपको…..
हम तो कुछ देने के…..*
काबिल नहीं हैं….
देने वाले हजार
खुशियां दे आपको..
🙏आपका दिन शुभ हो।।🙏
🌹 Good Morning ❣️
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
उस पछतावे के साथ
मत जागिये जिसे आप कल
पूरा नहीं कर सके,
उस संकल्प के साथ
जागिये जिसे आपको आज
पूरा करना है.
गुड मॉर्निंग
🌺🌺🌹🌻🌞🕊🐦🌻🌺🌺
जिंदगी रहे ना रहे,
दोस्ती रहेगी,
पास रहे ना रहे,
यादें रहेगी,
अपनी ज़िदगी में हमेशा हसते रहना,
क्यूंकी आपकी हसी मे 1 मुस्कान मेरी भी
रहेगी..❣️good morning सुप्रभात 🌼
Yaad 😇
Use Karo Jo Achha Ho.
Pyar 😘
Usse Karo Jo Sacha Ho.
Sath 🤝
Uska Do Jo irade Ka Pakka Ho.
Dil ❤️
Use Do Jo Surat Se Nhi
Dil Se Achha Ho.🌹❣️ Good morning ❣️🌹
” यूँ तो कोई सबूत नहीं है…
कि कौन किसका क्या है..
………
ये दिल के रिश्ते तो बस
यकीन से चलते है …🌞🌹 सुप्रभात ❣️🌹
🌞🌹 Good Morning ❣️🌞
सुबह का
प्रणाम सिर्फ परम्परा नहीं
बल्कि अपनेपन का
एहसास भी हैं ताकि रिश्ते भी
ज़िन्दा रहे और यादें
भी बनीं रहे.
सुबह बीत जाती है सुहानी बनकर
बातें रह जाती है कहानी बनकर
पर दोस्त तो हमेशा दिल के
करीब रहेंगे
कभी मुस्कान ती कभी आंखों का
पानी बनकर।।🌹💖 Good Morning सुप्रभात 💖🌹
यादों के भंवर में एक पल
हमारा हों,
खिलते चमन में एक गुल
हमारा हों,
और जब याद करें आप अपनों को
तो उस याद में एक नाम
हमारा हों ॥❣️🌞 GOOD MORNING 🌹🌞
उदास नही होना क्योंकी में साथ हुं,
सामने ना सही पर आस पास हु,
पल्को को बंद कर दिल में देखना,
में हर पल तुम्हारे साथ साथ हुं।🌼🌹 सुप्रभात! 🌹❣️
वक्त, दोस्त और रिश्ते
ऐसी चीज है,
जी मिलती तो मुफ्त में है,
मगर इसकी कीमत का पता,
तब चलता है,
जब ये कही खो जाते हैं।
🙏राधे राधे🌼 सुप्रभात🌞
आपकी अच्छाइयां बेशक अदृश्य हो
सकती हैं लेकिन इनकी छाप हमेशा दूसरों
के हृदय में विराजमान रहती है।🌼🌹 Good Morning 💯🙏
अपने दिल में जो है
उसे कहने का साहस और
दूसरों के दिल में जो है,
उसे समझने की कला…
अगर है तो… रिश्ते
कभी टूटेंगे नहीं.!
….
🌞🌹 सुप्रभात 💖💯
आज का सुविचार…
जिंदगी को गमले के
पौधे की तरह मत बनाओ..
जो थोडी सी धूप लगने पर
मुरझा जाये…
जिंदगी को जंगल
के पेड़ की तरह बनाओ,
जो हर परिस्थिती में
मस्ती मे झुमता रहे..!
सुप्रभात
आपका दिन मंगलमय हो..!
💯🌞🌹💖🙏🌼
लोगों की बातें कभी
दिल पर नहीं लेनी चाहिये,
लोग ‘अमरुद’
खरीदते समय पूछते हैं…
मीठे हैं ना…?
बाद में ‘नमक
लगा कर खाते हैं..!🙏 सुप्रभात 🙏
आज का विचार
घर के बाहर दिमाग़
लेकर जाओ,
क्योंकि
दुनिया एक बाज़ार है..
लेकिन घर के अंदर सिर्फ
दिल लेकर जाओ
क्योंकि
*वहाँ एक परिवार है!!🌞🙏 सुप्रभात 💖🌹
आनंद एक आभास है,
जिसे हर कोई ढूंढ रहा है!
दुःख एक अनुभव है,
जो आज हर एक के पास है!
फिर भी जिंदगी में कामयाब वही है,
जिसको खुद पर विश्वास है।💯🌞🙏 सुप्रभात 🌹💖🌼
joy is a feeling,
What everyone is looking for!
grief is an experience
Which everyone has today!
Still he is successful in life,
One who believes in himself.
🙏 good morning
दोस्तों हमने ये आज का Good Morning Motivational Quotes In Hindi का पोस्ट आपको सुबह सुबह मोटिवेशन देने के लिए बनाया गया है। आपको अगर ये लगता है कि किसी और को भी इस तरह के मॉर्निंग मोटिवेशन की आवश्यकता है तो आप ये पेज उसके साथ अवश्य शेयर करें।
Friends, today’s post of Good Morning Motivational Quotes In Hindi has been made to give you motivation in the morning. If you think that someone else also needs this kind of morning motivation, then you must share this page with him.