Swatantrata Diwas Quotes in Hindi: 15 अगस्त मतलब हमारे प्यारे देश के स्वतंत्रता दिवस का त्योंहार सभी त्योंहारो की तरह साल में एक बार आता हैं| इस दिन भारतीय लोगो में देशभक्ति की भावना अपने चरम पे होती हैं| 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस के इस त्योंहार को गीत-संगीत, भाषण आदि के जरिये मनाया जाता है। हमारा प्यारा देश भारत 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजो के चंगुल से स्वतंत्र हो गया था जिसकी ख़ुशी में प्रत्येक वर्ष भारत में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता हैं|

इसी खुसी को और दोगुना करने के लिए आज हम आपके लिये, स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये देने के लिए Swatantrata Diwas Quotes in Hindi, Status, Shayari & Wishes Sms ले कर आये हैं, जो आपको बहुत ही पसंद आयेंगे इसका विश्वास है हमे|
अगर आप भी अपने मित्रो को Swatantrata Diwas Quotes in Hindi भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best Independence Day Quotes In Hindi २०२२ में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
Swatantrata Diwas Quotes in Hindi
Contents
लिख रहा हूं मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब कहलाएगा
मैं रहूं या न रहूं पर वादा है ये मेरा
मेरे वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा।
ऐसे बहादुरी भरे विचारो वाले क्रांतिकारियों को नमन,
स्वतंत्रता दिवस 2022 की शुभकामनाएं
August 15th Quotes
आओ देश का सम्मान करें शहीदों की शहादत याद करें
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान
हिंदुस्तानी अपने हाथ धरें
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें।
Inhe Bhi Padhe:
- Happy Independence Day Shayari in Hindi २०२२: इंडिपेंडेंस डे शायरी
- Happy Independence Day Messages in Hindi 2022: इंडिपेंडेंस डे मेसेजस
- Happy Independence Day Status in Hindi 2022 : इंडिपेंडेंस डे स्टेटस
- Happy Independence Day Quotes in Hindi 2022: स्वतंत्रता दिवस कोट्स हिंदी
- Happy Independence Day Wishes in Hindi 2022: स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Quotes on 15th August Independence Day in Hindi

लोकतंत्र है आ गया, अब छोड़ो निराशा के विचार को
बस अधिकार की बात न सोचो, समझों कर्तव्य के भार को
भुला न पाएगा काल, प्रचंड एकता की आग को
शान से फहराकर तिरंगा, बढ़ाओ देश की शान को।
स्वतंत्रता दिवस 2022 की शुभकामनाएं
Swatantrata Diwas Quotes
ये नफरत बुरी है ना पालो इसे
दिलों में खलिश है निकालो इसे
ना तेरा ना मेरा ना इसका ना उसका
ये सबका वतन है बचा लो इसे!
स्वतंत्रता दिवस 2022 की शुभकामनाएं
15th August Quotes
चलो फिर से खुद को जगाते है,
अनुसाशन का डंडा फिर घूमाते है,
सुनहरा रंग है स्वतंत्रता का,
शहीदों के लहू से ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है
स्वतंत्रता दिवस 2022 की शुभकामनाएं
Hindi Quotes on Swatantrata Diwas

दिन दूर नहीं खंडित भारत को पुनः अखंड बनाएँगे
गिलगित से गारो पर्वत तक आजादी पर्व मनाएँग
उस स्वर्ण दिवस के लिए आज से कमर कसें बलिदान करें
जो पाया उसमें खो न जाएँ, जो खोया उसका ध्यान करें
स्वतंत्रता दिवस 2022 की शुभकामनाएं
Swatantrata Diwas Hindi Quotes
दिन दूर नहीं खंडित भारत को पुनः अखंड बनाएँगे
गिलगित से गारो पर्वत तक आजादी पर्व मनाएँग
उस स्वर्ण दिवस के लिए आज से कमर कसें बलिदान करें
जो पाया उसमें खो न जाएँ, जो खोया उसका ध्यान करें
स्वतंत्रता दिवस 2022 की शुभकामनाएं
15 August Swatantrata Diwas Quotes
हो समर्पित वतन पे ललन चाहिए,
भगत, आज़ाद जैसे रतन चाहिए।
मृत्यु के बाद यदि जन्म फिर से मिले,
तो भारत ही मुझको वतन चाहिए।
15 August Swatantrata Diwas Quots
मेरे देश के वीर जवानों तुम हो तो ये हिन्दुस्तान है,
तेरी क़ुरबानी पे जो रोटी सेंके उनका जीना हराम है,
मिटटी का है कर्ज उतारा तुमसे कहा है शौर्य कही,
तू बलिदानी तू ही कर्मठ तू ही देश की आन है,,,
Hindi Quotes on Swatantrata Diwas Kids
कांटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनाएं
आओ, सब को गले लगाएं
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे!!
Quotes on Swatantrata Diwas in Hindi
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक ज़िंदा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
जब मरुं तो तिरंगा कफ़न चाहिये,,
Swatantrata Diwas Bhagat Singh Quotes
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे
देश भक्तों के खून की वो धारा याद कर लें,,,
Swatantrata Diwas in Hindi Quotes
वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए
वो ज़ज़्बा हो जो कुर्बान हो जाये अपने वतन के लिए
रखते हैं हम वो हौसले भी, जो मर मिटे अपने वतन के लिए,,,
Swatantrata Diwas Inspirational Quote
जिसका ताज हिमालय है
जहां बहती गंगा है
जहां अनेकता में एकता है..
‘सत्यमेव जयते जहां का नारा है
जहां का मज़हब भाईचारा है
और कोई नहीं दोस्तों, वो भारत देश हमारा है…
Swatantrata Diwas Quote
मेरे जज़्बातों से इस कदर वाकिफ है मेरी कलम
में इश्क़ भी लिखना चाहूँ तो इंकलाब लिख जाता है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Swatantrata Diwas Soldier Quotes
मैं हूँ हनुमान और..
भारत देश मेरा राम है
देख लो छाती चीर कर
दिल में हिदुस्तान है
हम उम्मीद करते है आपको यह लेख जो की Swatantrata Diwas Quotes in Hindi पर है पसंद आया होगा। आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिये भेज सकते है। धन्यवाद