Happy Wedding Anniversary Wishes for Wife in Hindi : हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी विशेष फॉर वाइफ

Happy Wedding Anniversary Wishes for Wife in Hindi: दोस्तों कहा जाता है कि जोडियाँ तो भगवान ऊपर से ही बनाकर भेजते हैं, और उनका मिलन इस धरती पर होता है। शादी दो आत्माओं का मिलन है जो दोनों को आपस में जोड़े रखने का काम करता है। शादी की सालगिरह का दिन सबके लिए खास दिन होता है।

Happy Wedding Anniversary Wishes for Wife in Hindi

हम जानते है की आज आप अपने Wife के लिए Happy Marriage Anniversary Wishes for Wife को खोज रहे है। एक Marriage Anniversary पति और पत्नी के बीच साल का एक विशेष समय होता है। एक Husband के रूप में आपको भी इस विशेष दिन यानि मैरिज एनिवर्सरी के दिन को कभी भी नहीं भूलना चाहिए। इसीलिए आज हम आपके लिए Marriage Anniversary Wishes for Wife लेकर आये है जो आपको पसंद आएगी।

Anniversary Wishes for Partner in Hindi

Contents

मुझे उस वक़्त तुम पर बेहद प्यार आता है,
जब मेरे कहने से पहले ही
मेरे दिल की बात समझ जाती हो…
Happy Wedding Anniversary Jaan

है जिंदगी माना दर्द भरी;
फिर भी इसमें ये राहत है;
कि मैं हूँ तेरा और तू है मेरी;
काश यूंहीं रहें हम, ये चाहत अब भी है
सालगिरह मुबारक हो

सब मिल गया आपको पाकर,
हमारा हर ग़म मिट गया आपको पाकर,
सँवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर !

हर मौसम में आप दोनो मिलते रहे,
हर सावन में आप दोनो का प्यार खिलता रहे,
हर जनम में आप दोनो का प्रेम यूँ ही बढ़ता रहे!!
!!सालगिरह मुबारक!!

Happy Marriage Anniversary Wishes for Wife in Hindi

Inhe Bhi Padhe:

जीना क्या है तुमने ही समझाया,
खामोश हमारे होंठो को तुमने हंसाया,
हम तो तन्हा चलते थे सुखी जिंदगी की उस राहों पर,
जीसे तुमने आ कर प्यार के फूलों से सजाया…
Happy Wedding Anniversary my Wife

इस प्यार मोहब्बत के रिश्ते में ख़ुशियों की भरमार हो,
यूं ही जन्म जन्मांतर तक तेरा मेरा साथ हो,
बस यही है मेरी आखिरी ख़्वाहिश जब लूं
आखिरी सांस तब तू मेरे पास हो।।।

ना कभी मुस्कुराहट आपके चेहरे से दूर हो,
आप की हर ख्वाइश खुदा को मंजूर हो,
कभी खफा ना हो आप एक दूसरे से,
शादी की सालगिरह मुबारक हो !

तू मेरा हमसफ़र मेरा दिलदार है,
तुम्हारे सिवा किसी से ना प्यार है
जनम -जनम तू मेरा ही बने,
बस खुदा से यही दरकार है
Happy Wedding Anniversary my Better half

Happy 2nd Marriage Anniversary Wishes for Wife in Hindi

उदास ना होना हम हमेशा आपके साथ हैं,
नज़र से दूर सही पर दिल के आपके पास हैं,
पलकों को बंद करके दिल से याद करों,
हम आपके हर पल में आपका एहसास हैं !

तोड़े से भी ना टूटे ऐसा रिश्ता हो हमारा,
खुशियां हमारे घर आंगन आकर खेले,
विश्वास के साथ हम इस रिश्ते को निभाए,
आपको हमारी शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं !

धड़कन मेरी तुमसे है,
आशिकी मेरी तुमसे है,
बताये तो कैसे बताये आपको
मेरी जिंदगी मेरी सांसें तुमसे है,
Happy Anniversary Dear!

इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम, जो दिल से नही जाता
Happy Wedding Anniversary
Love you Forever

Happy Anniversary Wishes for Wife in Hindi

आँखों में नमी तुझसे
होठों पे हंसी तुझसे
दिल में धड़कन तुझसे
साँसों में साँसे तुझसे
Happy Wedding Anniversary Better Half

तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे,
तेरे हाथो की मेहंदी महकती रहे,
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे,
तेरे चूड़ी हमेशा खनकती रहे…
हैपी ऐनिवर्सरी।

काजल से भी गहरा हमारा प्यार हो,
पवित्र रिश्तो की पहचान हमारी जोड़ी हो,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं !

तुमने जिंदगी का नाम तो सुना सुना ही होगा,
मैंने पुकारा है तुम्हें अक्सर उस नाम से
Happy Wedding Anniversary
Love you Forever

Happy Wedding Anniversary Wishes for Wife in Hindi

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं.
Our Happy Wedding Anniversary

हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो,
आप जो चाहे आप की राह में हो,
किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो,
शादी का दिन मुबारक हो !

जीना क्या है तुमने ही समझाया,
खामोश हमारे होंठो को तुमने हंसाया,
हम तो तन्हा चलते थे सुखी जिंदगी की उस राहों पर,
जीसे तुमने आ कर प्यार के फूलों से सजाया…
Happy Wedding Anniversary my Wife

तू रहे मेरे साथ रहे,
तो मेरी ना कोई और चाहत रहे,
ना ही मांगु मैं फिर कुछ भगवान से,
अगर सारी जिंदगी
मेरे हाथ में तेरा हाथ रहे !

Happy Anniversary Wishes for Wife Status

पहली नजर का प्यार हो आप,
अंधकार में भी प्रकाश का राज हो आप,
दिल की हर धड़कन की सांस हो आप,
शादी की सालगिरह की मुबारक बात !

ये दो दिलों का बंधन और भी मजबूत हो,
आप की हर एक ख्वाहिश मंजूर हो !
आपको हमारी शादी की सालगिरह मुबारक हो !

जीवन की पहली किरण हो आप,
सात जन्मों का साथ हो आप,
विश्वास के नीव हो आप,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं !

गहरा है ये शादी का रिश्ता,
है बन्धन प्यारे दो दिलों का,
है हमारी शुभकामना आपके सालगिरह के सुअवसर पर यही,
बना रहे आप दोनो का साथ सदा यूँ हीं!!
||शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको||

Best Marriage Anniversary Wishes for Wife in Marathi

हमारी जोड़ी की रौनक सलामत रहे,
हमारा घर खुशियों से आबाद रहे,
ना आए जिंदगी में कोई गम,
मुबारक हो आपको शादी की सालगिरह !

जिंदगी की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिए
मुझे बस एक चीज चाहिए,
वो तुम्हारी प्यारी-सी मुस्कान
Happy Wedding Anniversary My Wife

चाहतें अपनी बनी रहें,
प्‍यार अपना बना रहे,
साथ मनाएं हम हर सालगिरह,
इतना रिश्‍ता अपना अटूट बना रहे !

है जिंदगी माना दर्द भरी;
फिर भी इसमें ये राहत है;
कि मैं हूँ तेरा और तू है मेरी;
काश यूंहीं रहें हम, ये चाहत अब भी है
सालगिरह मुबारक हो

Wedding Anniversary Wishes for Wife in Hindi

मेरी जिंदगी में आई तुम तभी से खो गया,
होश आया तो खुशी में रो गया,
तेरे साथ ऐसी लागी लगन कि
समय का पता ही ना चला।
शादी की शुभकामनाएं मेरी प्यारी पत्नी।।।

खुदा की फुरसत में एक पल आया होगा,
जब उसने आप जैसा जीवन साथी बनाया होगा,
न जाने कौन सी दुआ कबूल हुई हमारी,
जो उसने आपको हमसे मिलाया होगा !

मुझे उस वक़्त तुम पर बेहद प्यार आता है,
जब मेरे कहने से पहले ही
मेरे दिल की बात समझ जाती हो…
Happy Wedding Anniversary Jaan

Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi

दिल की गहराई से दुआ दी है आपको,
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको,
नज़र ना लगे कभी इस प्यार को,
चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपको!!
!!सालगिरह मुबारक!!

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं.
Our Happy Wedding Anniversary My Lovely Wife
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है,
दरिया भी मुझको समंदर लगता है,
एहसास ही बहुत है तेरे होना का,
मेरा घर दुआओं से भरा लगता है।
Happy Anniversary
I Love You My Dear Wife

Wedding Anniversary SMS Messages for Wife in Hindi

तुम्हारे आने से पूरे हुए हैं
हर वो सपने जो मैंने थे सजाए,
आज शादी की सालगिरह है तो मैं
तुम्हें देता हूं बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

हर रात के चाँद पर है नूर का क़ब्ज़ा आपसे,
हर सुबह की ओस को गुरूर है आपसे,
हम कहना तो नहीं चाहते,
पर मर जायेंगे रहकर दूर आपसे।
मेरी ज़िंदगी में आने का शुक्रिया।।

चाहतें अपनी बनी रहें,
प्‍यार अपना बना रहे,
साथ मनाएं हम हर सालगिरह,
इतना रिश्‍ता अपना अटूट बना रहे।
Happy Wedding Anniversary

मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर न आए,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं…
सालगिरह मुबराक!!

इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम,
जो दिल से नही जाता
Happy Wedding Anniversary
Love you Forever

Funny Wedding Anniversary Wishes for Wife

किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती है,
लेकिन साथ देती है तो जिंदगी बदल देती है ।
Our Happy Wedding Anniversary Dear

तुझे रखना अपने ख्यालों में
ये मेरी आदत है ।
कोई कहता इश्क,
तो कोई कहता इबादत है…
Happy Wedding Anniversary
Love you Darling

क्या मैं तेरी तारीफ करूँ अल्फाज नहीं मिलते
हुजूर आप वो गुलाब हैं जो हर शाख पे नहीं खिलते
Love you So much
Happy Marriage Anniversary

हम जब भी तुम्हें देखते है,
तब तब हमें अपनी पसंदगी पर बहुज नाज होता है…
I Love you
Happy Marriage Anniversary
Thanks for Being My Better Half

दोस्तों हमे उम्मीद है आपको यह Happy Marriage Anniversary Quotes in Hindi : मैरिज एनिवर्सरी कोट्स इन हिंदी पोस्ट जरूर अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी है तो आप इन्हे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर सकते है। धन्यवाद

Leave a Comment